दिल्ली में DDA का तोहफा, 1500 से अधिक सस्ते फ्लैट उपलब्ध; शुरुआती कीमत ₹12 लाख से भी कम

LHC0088 2025-11-9 16:37:27 views 780
  

डीडीए ने पेश किया रेडी टू मूव इन फ्लैट प्रोजेक्ट



नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना का दूसरा फेज शुरू कर दिया है। इसके तहत राजधानी के वेल-कनेक्टेड इलाकों में करीब 1,500 किफायती फ्लैटों की पेशकश की जा रही है। यह प्रोजेक्ट सात नवंबर से शुरू हो चुका है।
इस योजना में निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरियों के तहत फ्लैट उपलब्ध होंगे, जो दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला में स्थित हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
24 घंटों के भीतर 1,000 से ज़्यादा फ्लैट बुक

डीडीए ने एक बयान में कहा है कि रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले दिन ही बुक हो गए। बयान के अनुसार पहले 24 घंटों के भीतर 1,000 से ज्यादा फ्लैट बुक हो गए। डीडीए के मुताबिक ये इसकी किफायती आवास योजना में जनता के उत्साह और विश्वास को दर्शाता है।

  

  
उप राज्यपाल ने किया योजना का रिव्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने योजना की प्रगति की समीक्षा की है। साथ ही योजना के क्रियान्वयन और जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर संतोष जाहिर किया है। बता दें कि ये फ्लैट रेडी टू मूव इन हैं। डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आपको सारी डिटेल मिलेगी। वहीं पर एप्लिकेशन प्रोसेस भी है।
ये है फ्लैट की जानकारी

  • नरेला में कुल फ्लैट की संख्या 1120 है - साइज 34.8 से लेकर 35.1 वर्ग मीटर
  • रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में कुल 308 एलआईजी फ्लैट एवलेबल - साइज करीब 33 से 34 वर्ग मीटर
  • रामगढ़ कॉलोनी में 73 एलआईजी फ्लैट हैं - साइज 31.9 से 35.3 वर्ग मीटर
  • शिवाजी मार्ग में 33 से 45 वर्गमीटर साइज के कुल 36 फ्लैट हैं

शुरुआती कीमत कितनी

बता दें कि एलआईजी फ्लैट के लिए बुकिंग प्राइस 1 लाख रुपये और ईडब्लूएस फ्लैट के लिए बुकिंग प्राइस 50 हजार रुपये है। वहीं फ्लैट की कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू है। इस योजना में 32.7 लाख रुपये तक के फ्लैट उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें - Penny Stocks: 5 शेयरों ने सिर्फ 4 दिन में दिया 57% तक मुनाफा, नाम जानकर आप भी सोचेंगे - \“काश खरीदा होता\“
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com