deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

2025 Hyundai Venue Vs Tata Nexon: कौन है बेहतर सब-4 मीटर SUV?

Chikheang 2025-11-8 23:07:28 views 742

  

Hyundai Venue या Tata Nexon: कौन सी SUV है बेहतर?



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत का सब-4 मीटर SUV सेगमेंट हमेशा से एक दिलचस्प मुकाबला रहा है। यहां सिर्फ कीमत नहीं, बल्कि फीचर्स, इंजन, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी तय करते हैं कि कौन सी SUV खरीदारों के दिल में जगह बनाएगी। अब Hyundai ने 2025 Venue को अपडेट मिलने के बाद यह मुकाबला और भी बढ़ गया है, वहीं Tata Nexon पहले से ही अपने दमदार वेरिएंट्स और सेफ्टी रिकॉर्ड के चलते इस सेगमेंट की मजबूत खिलाड़ी बनी हुई है। आइए देखते हैं कि दोनों SUVs आमने-सामने होने पर कौन ज्यादा दमदार साबित होती है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Hyundai Venue Vs Tata Nexon: कीमत
मॉडल2025 Hyundai VenueTata Nexon
कीमत (एक्स-शोरूम)₹7.90 लाख - ₹15.69 लाख₹7.32 लाख - ₹14.15 लाख


Hyundai Venue की एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख से 15.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि Tata Nexon की कीमत 7.32 लाख से 14.15 लाख रुपये तक जाती है। इस हिसाब से Nexon की शुरुआती कीमत कम है, यानी बजट खरीदारों के लिए यह ज्यादा सुलभ है। वहीं Venue अपने टॉप वेरिएंट्स में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स देती है, जैसे डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, और डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन, जो अब इस सेगमेंट में काफी दुर्लभ हो गया है।
Hyundai Venue Vs Tata Nexon: डिजाइन
पैरामीटर (Parameter)2025 Hyundai VenueTata Nexon
लंबाई (Length)3995 मिमी3995 मिमी
चौड़ाई (Width)1800 मिमी1804 मिमी (+4 मिमी)
ऊँचाई (Height)1665 मिमी (+45 मिमी)1620 मिमी
व्हीलबेस (Wheelbase)2520 मिमी (+22 मिमी)2498 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस190 मिमी208 मिमी (+18 मिमी)


  • दोनों SUVs 3,995mm लंबी हैं, लेकिन दोनों का ही स्टाइल अलग है। Venue की ऊंचाई 1,665mm तक जाती है और इसका व्हीलबेस 2,520mm है, जिससे इसे ज्यादा upright SUV स्टांस मिलता है। Nexon थोड़ी चौड़ी (1,804mm) है और इसकी ऊंचाई 1,620mm है। इसके चौड़े शोल्डर और डिजाइन इसे ज्यादा मस्कुलर लुक देते हैं।
  • प्रैक्टिकलिटी की बात करें तो Nexon थोड़ा आगे है। इसमें 382 लीटर बूट स्पेस है, जबकि Venue में 375 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। साथ ही Nexon की 208mm ग्राउंड क्लियरेंस Venue (190mm) से ज्यादा है, जिससे यह खराब रास्तों पर ज्यादा सक्षम साबित होती है।

Hyundai Venue Vs Tata Nexon: इंजन

  • 2025 Hyundai Venue को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। यह डीजल ऑटोमैटिक Venue की सबसे बड़ी USP है, जो अब शायद ही किसी और SUV में मिलती है।

इंजन (Engine)1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1-लीटर टर्बो-पेट्रोल1.5-लीटर डीज़ल
ट्रांसमिशन (Transmission)5-स्पीड मैनुअल6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT*6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
पीक पावर (PS)83 PS120 PS116 PS
पीक टॉर्क (Nm)114 Nm172 Nm250 Nm


  • वही Tata Nexon भी किसी से कम नहीं है। इसमें टर्बो-CNG वर्जन मिलता है, जो परफॉर्मेंस देने के साथ ही बेहतरीम माइलेज देता है। Nexon इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आती है, लेकिन वह अलग चर्चा का विषय है।

इंजन (Engine)1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल + CNG
ट्रांसमिशन (Transmission)5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड AMT / 7-स्पीड DCT6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड AMT6-स्पीड मैनुअल
पीक पावर (PS)120 PS115 PSCNG मोड: 100 PS, पेट्रोल मोड: 120 PS
पीक टॉर्क (Nm)170 Nm260 NmCNG मोड: 170 Nm, पेट्रोल मोड: 170 Nm

Hyundai Venue Vs Tata Nexon: माइलेज

  • Venue के सभी इंजन क्लीन और एफिशिएंट हैं। इसका डीजल ऑटोमैटिक 20.99 kmpl तक और 1.0L टर्बो DCT 20 kmpl तक का माइलेज देता है।

पॉवरट्रेन1.2-लीटर NA MT1-लीटर टर्बो पेट्रोल MT1-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT1.5-लीटर डीज़ल MT1.5-लीटर डीज़ल AT
FE (माइलेज)18.05 kmpl18.74 kmpl20 kmpl20.99 kmpl17.9 kmpl


  • Nexon का डीजल AMT 24.08 kmpl तक जाता है, लेकिन इसका पेट्रोल माइलेज Venue से थोड़ा कम (17–17.44 kmpl) है। Nexon की CNG वेरिएंट लोअर रनिंग कॉस्ट के मामले में शानदार है।

पॉवरट्रेन1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 5MT1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 6MT1.2-लीटर टर्बो AMT1.2-लीटर टर्बो DCT1.5-लीटर डीज़ल MT1.5-लीटर डीज़ल AMT1.2-लीटर CNG MT
FE (माइलेज)17.01 kmpl17.44 kmpl17.18 kmpl.23.30 kmpl24.08 kmpl17.44 km/kg

Hyundai Venue Vs Tata Nexon: फीचर्स

  • Venue अब डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप के साथ आती है, जिसमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए है। यह Bose साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, और वॉयस-कंट्रोल्ड सनरूफ जैसे फीचर्स भी देती है।
  • Nexon में 10.25-इंच डिस्प्ले, टच HVAC कंट्रोल, और JBL ऑडियो सिस्टम है। इसका डिजाइन स्टाइलिश और यूथफुल है, लेकिन Venue का टेक एक्सपीरियंस ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम महसूस होता है।

कैटेगरी
Hyundai Venue
Tata Nexon
   
   
   
   स्क्रीन साइज
   12.3-इंच डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले
   10.25-इंच ड्यूल स्क्रीन
   
   
   ऑडियो सिस्टम
   Bose प्रीमियम साउंड
   JBL साउंड सिस्टम
   
   
   सनरूफ
   वॉयस-कंट्रोल्ड पैनोरमिक
   पैनोरमिक सनरूफ
   
   
   वेंटिलेटेड सीट्स
   हां
   हां
   
   
   ADAS (लेवल 2)
   सभी वेरिएंट्स में (Level 2)
   चुनिंदा वेरिएंट्स में
   
   
   एयरबैग्स
   6 (स्टैंडर्ड)
   6 (स्टैंडर्ड)
   
   
   सेफ्टी रेटिंग
   अभी टेस्ट नहीं हुई
   5-स्टार (GNCAP & BNCAP)
   
   
   ब्रेकिंग सिस्टम
   फ्रंट डिस्क + रियर डिस्क (टॉप वेरिएंट्स)
   फ्रंट डिस्क + रियर ड्रम
   
   
   ड्राइविंग फील
   शहरी, स्मूद, टेक-फोकस्ड
   मजबूत, डायनेमिक, ऑल-राउंड
   
   
   कैबिन थीम
   प्रीमियम और टेक-सेवी
   बोल्ड और डिजाइन-ओरिएंटेड
   
Hyundai Venue Vs Tata Nexon: सेफ्टी और ADAS

  • 2025 Venue में अब लेवल-2 ADAS दिया गया है जिसमें लेन कीप, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, और टक्कर से बचाव जैसे फीचर्स हैं। साथ ही इसमें 6 एयरबैग, ESC और रियर डिस्क ब्रेक भी शामिल हैं।
  • Nexon भी ADAS देती है, लेकिन इसे इसके चुनिंदा वेरिएंट में दिया जाता है। हालांकि, इसका सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड है 5-स्टार Global NCAP और Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82594