हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ सरकार के विरुद्ध लामबंद होती है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने प्रवक्ताओं को नौवीं तथा दसवीं कक्षाओं को पढ़ाते समय फोटो खींचने के आदेश का विरोध किया है। संघ ने इसे शिक्षकों को अपमानित करने वाला आदेश बताया है।
प्रवक्ता संघ के राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर ने यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रकार के आदेश बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने इन निर्देशों को वापस लेने की मांग उठाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मनोबल गिराने का घिनौना प्रयास
उन्होंने कहा कि जो प्रवक्ता वर्ग वर्षों से सैकड़ों विद्यालयों को बिना प्रधानाचार्य तथा बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक लाभ के चला रहा है। उसके बावजूद बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम दे रहा है। यह निर्देश उनके मनोबल को गिराने का घिनौना प्रयास है, जिसकी कड़ी भर्त्सना होगी। प्रवक्ता संघ प्रतिनिधि ने कहा कि जो प्रवक्ता गुणात्मक शिक्षा एवं शिक्षा विभाग में सुधार के सरकार के प्रत्येक निर्णय का समर्थन करते आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हत्यारे कैदी को बेहतर आचरण पर मंदिर में सेवा की दी जिम्मेदारी, प्रीमेच्योर रिलीज की तैयारी के बीच हो गया फरार
पदोन्नति की राह देख रहे प्रवक्ता इसी पद से सेवानिवृत हो रहे
राज्य चेयरमैन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय के पीएम श्री एवं सीबीएसई के लिए प्रस्तावित विद्यालयों सहित सैकड़ों विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद वर्षों से रिक्त हैं। जिससे जहां एक ओर गुणात्मक शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दशकों से पदोन्नति की राह देख रहे प्रवक्ता इसी पद से ही सेवानिवृत हो रहे हैं। अतः सरकार द्वारा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए अलग डीपीसी बनाए जाने से पदोन्नति अविलंब हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी कार्यालय के बाहर बुजुर्ग का मुंह काला कर पीटने वाली महिला की बढ़ी मुश्किल, विरोध में उतरे संगठन, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: हिमाचल: \“भाजपा के 5 गुट कलयुगी पांडव\“, अनुराग के बयान पर सुक्खू का पलटवार, पूछा- जयराम की टिप्पणी क्या गुटबाजी नहीं? |