Evil Eye remedies in hindi
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति या घर को बुरी नजर लगती है, तो ऐसे में कई तरह की शारीरिक और मानसिक दिक्कतें पैदा होने लगती हैं जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, नींद न आना या थकान आदि। इसके अलावा बुरी नजर का असर व्यक्ति के व्यापार और व्यक्तिगत जीवन में भी अड़चन डाल सकता है। ऐसे में आप इससे मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए ये उपाय आजमा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस तरह उतारे नजर
घर में लगी बुरी नजर को दूर करने के लिए आप ये वास्तु उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए शाम के समय लौंग, कपूर, ऊपला, पीली सरसों और तेजपत्ता डालकर जलाएं। इसके बाद इस धूप को घर के हर कोने में दिखाएं। कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से नेगेटिव एनर्जी से राहत मिल सकती है। इससे घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है और लड़ाई-झगड़े की स्थिति से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में पॉजिटिव चेंज देखने को भी मिलते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
दूर रहेगी नकारात्मकता
अगर आप घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी से परेशान हैं, तो रोजाना घर में कपूर जलाएं। इसके साथ ही नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर या फिर फिटकरी के पानी से भी पोछा लगा सकते हैं। इन सभी कामों को करने से आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik)
इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु के अनुसार, घर में हमेशा फर्नीचर को व्यवस्थित तरीके से रखें। घर में कभी भी अनावश्यक वस्तुओं को इकट्ठा न करें, क्योंकि ऐसी चीजें नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकती हैं। सुबह के समय घर की खिड़कियां खोलकर रखें, ताकि ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके। इससे माहौल में पॉजिटिविटी बनी रहती है और बुरी नजर का प्रभाव कम होता है।
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: अगर आपको भी मिल रहे हैं ये 5 शुभ संकेत, तो समझ लें शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन
यह भी पढ़ें - Plants Vastu Tips: ये पौधे लाएंगे आपके घर में खुशहाली और समृद्धि, वास्तु के अनुसार जानें सही दिशा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |