search

ललितपुर में ऑपरेशन के नाम पर 5000 रुपये लेने के आरोप में आशा कार्यकत्री पर मुकदमा दर्ज_deltin51

Chikheang 2025-9-28 06:06:30 views 1250
  ललितपुर में ऑपरेशन के नाम पर 5000 रुपये लेने के आरोप में आशा कार्यकत्री पर मुकदमा दर्ज





ललितपुर, ब्यूरो। जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती एक महिला के पति ने गाँव की एक आशा बहू पर उसकी पत्नी के ऑपरेशन कराने के नाम पर धोखे से 5000 लेने और शिकायत करने जान से मारने की धमकी देने के आरोप मुकदमा दर्ज कराया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

थाना महरौनरी अंतर्गत ग्राम सिलावन निवासी महेंद्र अहिरवार ने कोतवाली सदर मेें प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी खुशबू अहिरवार की डिलीवरी होनी थी। 25 सितंबर 2025 को उन्होंने पहले पत्नी को सरकारी अस्पताल महरौनी में दिखायाए जहाँ से उन्हें जिला महिला अस्पताल ललितपुर रेफ र कर दिया गया।



महेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनके ही गाँव सिलावन की निवासी मीरा बाल्मीकि, जो कि आशा बहू है, अस्पताल में मिली। मीरा ने महेंद्र को झाँसा दिया कि वह ऑपरेशन करवा देगी। इसी बहाने मीरा ने 25 सितंबर को दोपहर करीब 3:00 बजे महेंद्र के बड़े भाई मलखान के हाथ से धोखे से 5000 रुपये ले लिए।

महेंद्र का आरोप है कि मीरा पैसे लेने के तुरंत बाद ही अस्पताल से भाग गई और वापस नहीं लौटी। जब महेंद्र ने इस धोखे की शिकायत करने की तैयारी की, तो आशा बहू का बड़ा बेटा हेमन्त कुमार उनके गाँव सिलावन स्थित घर पहुँच गया।new-delhi-city-crime,Road rage suicide,Signature Bridge suicide,New Delhi City news,Delhi crime news,Road rage incident,Suicide in Delhi,Signature Bridge Delhi,Delhi police investigation,ITO body recovery,Karawal Nagar resident,Delhi news   



हेमन्त कुमार ने महेंद्र के पिता को धमकी देते हुए कहा कि अपने लड़कों को कह दो कि वह अपनी शिकायत वापस ले लें, नहीं तो गाँव में नहीं रह पाओगे, जान से मार देंगे।

महेंद्र अहिरवार ने अपनी तहरीर में अनुरोध किया है कि आशा बहू मीरा ने उनके साथ बड़ा धोखा किया है।

उसने पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर संबंधित धाराओं में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143740

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com