जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा-यमुना हिंडन अपार्टमेंट में आवास विकास परिषद की लापरवाही के कारण फायर पंप से रोजाना हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने विभागीय अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एएन त्रिपाठी ने बताया कि फायर पंप की पाइपलाइन से लगातार पानी रिस रहा है, जिससे हर दिन गंगा वाटर की भारी बर्बादी हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत एक सप्ताह पूर्व अधिशासी अभियंता विद्युत खंड-2 वीपी सिंह से करते हुए पाइप की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
सचिव अतुल राय ने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते पिछले कई दिनों से पानी की बर्बादी जारी है। एक ओर सरकार जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं विभागीय लापरवाही से कीमती गंगा जल नालियों में बह रहा है।
मीडिया प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने इस पूरे मामले की शिकायत आवास आयुक्त बलकार सिंह से करते हुए तत्काल हस्तक्षेप और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। |