Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का सर्वर डाउन! 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित, ATC के सॉफ्टवेयर में दिक्कत

LHC0088 2025-11-7 15:47:21 views 1257
Chaos at Delhi airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में गड़बड़ी के कारण सैकड़ों उड़ाने प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया। इससे दर्जनों उड़ानों के टेक ऑफ में देरी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट इस समस्या के समाधान के लिए कोशिश में लगा हुआ है।



यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क करें। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एटीसी में गड़बड़ी के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन में दूसरी बार एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्वर में तकनीकी खराबी आई है।



शुक्रवार सुबह इस खराबी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट सहित कई उड़ानों में देरी हुई क्योंकि इंजीनियर और एटीसी अधिकारी समस्या का समाधान करने में लगे रहे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vande-mataram-completed-150-years-pm-modi-launches-nationwide-celebration-in-delhi-releases-postage-stamp-and-coin-article-2263414.html]Vande Mataram: \“वंदे मातरम\“ के 150 साल पूरे! पीएम मोदी ने दिल्ली में की राष्ट्रव्यापी उत्सव की शुरुआत, डाक टिकट और सिक्का जारी किया
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:56 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fir-filed-in-land-dispute-case-involving-ajit-pawar-son-including-parth-pawar-company-partner-article-2263235.html]अजित पवार के बेटे से जुड़े जमीन विवाद मामले में FIR दर्ज, पार्थ पवार की कंपनी के पार्टनर का भी नाम शामिल
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:26 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/donald-trump-would-visit-india-soon-said-talks-with-pm-modi-going-well-called-him-a-great-man-and-friend-article-2263070.html]Trump\“s India Visit: डोनाल्ड ट्रंप जल्द लगाएंगे भारत का चक्कर, PM मोदी को बताया \“ग्रेट मैन\“
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:23 AM

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एटीसी सिस्टम में सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण यह रुकावट आई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक एडवाइजरी जारी कर समस्या को स्वीकार किया। साथ ही यात्रियों को आश्वासन दिया कि सामान्य परिचालन बहाल करने के प्रयास जारी हैं।



राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है। यह देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम से तकनीकी समस्याओं के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने पीटीआई को बताया कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में कुछ समस्याएं हैं।



सूत्रों ने बताया कि यातायात नियंत्रक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मैन्युअल रूप से उड़ान योजनाएं तैयार कर रहे हैं। इसमें अधिक वक्त लगता है। इसके परिणामस्वरूप कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के कारण एयरपोर्ट पर हवाई ट्रैफिक में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं।



ये भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण से जीना हुआ मुहाल, \“बहुत खराब\“ कैटेगरी में पहुंची राजधानी की हवा



सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। विमानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान में लगभग 50 मिनट की देरी हो रही है। एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइन की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: slot meaning --playwin 123 Next threads: casino in north goa
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140114

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com