डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार सुबह उड़ान संचालन प्रभावित हुआ, जिससे कई उड़ानों में 30 मिनट से अधिक की देरी हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एयर इंडिया की एक उड़ान में सवार एक यात्री ने यह जानकारी दी। लेट हुई उड़ानों में सवार यात्रियों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया गया, क्योंकि तकनीकी टीम समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है। वहीं, एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को बताया गया कि जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाने की उम्मीद है।
वहीं, विमान में सवार एक यात्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि विमान आधे घंटे से अधिक समय से रनवे पर इंतजार कर रहा था और चालक दल ने देरी का कारण एटीसी प्रणाली में तकनीकी समस्या बताया था।
इस समस्या के कारण कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों प्रभावित हुए, जिससे बोर्डिंग गेट पर भीड़ हो गई। अभी तक एयर लाइन्स द्वारा कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक, थाइलैंड से दिल्ली पहुंचा ब्रिटिश नागरिक ट्रांजिट जोन से फरार
बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की उड़ान के लिए पहुंचे यात्रियों को बुधवार दिन में करीब डेढ़ घंटे चेक-इन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। एअर इंडिया की चेक-इन प्रणाली का सर्वर इस दौरान पूरी तरह ठप रहा।
एयरलाइंस की ओर से इस दौरान मैनुअली काम करने की कोशिश की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। हालात यह हुआ यात्री चेक-इन के लिए इंतजार करते रहे। चेक-इन में गड़बड़ी का असर एअर इंडिया की अधिकांश उड़ानों पर पड़ा।
(आईएएनएस इनपुट के साथ) |