search

UPKL Day-15: ब्रिज स्‍टार्स ने लखनऊ लायंस को चौंकाया, गजब गाजियाबाद के अरमानों पर फिरा पानी

Chikheang Yesterday 10:27 views 674
  

यूपीकेएल



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के 15वें दिन की शोभा यूपी के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने शामिल होकर बढ़ाई। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर दिनेश शर्मा ने कबड्डी के रणनीतिक रवैये, भारत की एशियाई खेलों में निरंतर सफलता पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने यूपीकेएल की तारीफ करते हुए कहा कि जमीनी स्‍तर पर खिलाड़‍ियों को खोजने में इस लीग ने अहम भूमिका निभाई है।

बहरहाल, 15वें दिन कुल चार मुकाबले खेले गए, जिसमें गजब गाजियाबाद और गत चैंपियन लखनऊ लायंस उलटफेर की शिकार हुईं। चलिए आपको मुकाबलों के नतीजों के बारे में बताते हैं।
गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर ने गजब गाजियाबाद का खेल बिगाड़ा

15वें दिन का पहला मुकाबला गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर और गजब गाजियाबाद के बीच खेला गया। मिर्जापुर ने शानदार खेल दिखाते हुए गाजियाबाद के टॉप-4 की उम्‍मीदों को करारा झटका दिया। मिर्जापुर ने 6 अंक से मैच जीता। गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर ने गजब गाजियाबाद को 44-38 के अंतर से मात दी।

मिर्जापुर की टीम पहले ही रेस से बाहर थी, लेकिन उसने जीत दर्ज करके गजब गाजियाबाद के अरमानों पर पानी फेर दिया। गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर ने दो बार गजब गाजियाबाद को ऑलआउट करके मजबूत बढ़त हासिल की। गजब गाजियाबाद ने दूसरे हाफ में वापसी की और एक बार मिर्जापुर को ऑलआउट किया। मगर गंगा किंग्‍स ने समय पर अंक बटोरे और गजब की लय को बिगाड़े रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
ब्रिज स्‍टार्स ने किया बड़ा उलटफेर

ब्रिज स्‍टार्स ने दिन के दूसरे मैच में गत चैंपियन लखनऊ लायंस को हराकर बड़ा उलटफेर किया और टॉप-4 में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा। ब्रिज स्‍टार्स ने लखनऊ को 10 अंक के अंतर से मात दी। लखनऊ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की और पहले हाफ में तीन अंक की बढ़त बनाई। मगर दूसरे हाफ में काफी ड्रामा देखने को मिला।

ब्रिज स्‍टार्स ने गजब की आक्रमकता अपनाई और दो बार लखनऊ लायंस को ऑलआउट कर दिया। यहां से लखनऊ के पास वापसी का कोई विकल्‍प नहीं बचा और ब्रिज स्‍टार्स ने मैच 44-34 के स्‍कोर से अपने नाम किया।
अलीगढ़ ने करीबी मैच में यमूना को रौंदा

दिन का तीसरा मुकाबला अलीगढ़ और यमूना योद्धास के बीच खेला गया। यह औपचारिक मैच था क्‍योंकि दोनों ही टीमें टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद मैच रोमांचक रहा। अलीगढ़ टाइगर्स ने करीबी मुकाबले में यमूना योद्धास को पांच अंक के अंतर से मात दी।

अलीगढ़ ने शुरुआत से मैच पर नियंत्रण रखा, जहां विनय और कुणाल भाटी ने अपना दबदबा बनाया। यमूना योद्धास ने पूरे सीजन की तरह दूसरे हाफ में वापसी का जज्‍बा दिखाया और अंकों के अंतर को कम किया। एक समय लगा कि मैच ट्राई-ब्रेकर में जाएगा, लेकिन कुणाल भाटी ने आखिरी लम्‍हों में सही रेड करके अलीगढ़ के पक्ष में मैच मोड़ दिया। अलीगढ़ ने मुकाबला 48-43 से अपने नाम किया।
काशी किंग्‍स की एकतरफा जीत

दिन का चौथा और निर्णायक मैच काशी किंग्‍स व जेडी नोएडा निंजास के बीच खेला गया। काशी किंग्‍स ने एकतरफा मुकाबला 30 अंक के अंतर से जीता। पता हो कि जेडी नोएडा निंजास पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर चुकी थी और काशी किंग्‍स को अपनी जगह पक्‍की करनी थी। शुरुआत से ही काशी के इरादे स्‍पष्‍ट नजर आए।

काशी किंग्‍स ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा। काशी ने नोएडा निंजास को मैच के दौरान चार बार ऑलआउट किया। अर्जुन सिरोही (19 रेड प्‍वाइंट्स) और वरुण (14 रेड प्‍वाइंट्स) के दम पर काशी ने एकतरफा जीता दर्ज की।

यह भी पढ़ें- UPKL Day-14: टॉप-2 की रेस हुई रोमांचक, गत चैंपियन लखनऊ लायंस ने दर्ज की एकतरफा जीत

यह भी पढ़ें- UPKL Day 13: पूर्वांचल के सामने वॉरियर्स की निकली हवा, गजब गाजियाबाद ने सुपर-4 का दावा किया मजबूत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149961

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com