cy520520 • 2025-11-6 18:37:12 • views 444
जिला ऊना के बंगाणा में पुलिस की ओर से बरामद की गई शराब और तस्करी का आरोपित गाड़ी सहित। सौ. पुलिस
संवाद सहयोगी, ऊना। जिला ऊना में स्कॉर्पियो गाड़ी अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपित को शराब की बड़ी खेप सहित पकड़ा है। शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।
बंगाणा पुलिस ने डुमखर में एक स्कार्पियो गाड़ी से देसी शराब की 60 पेटियां बरामद की हैं।
पुलिस ने अवैध शराब व स्कॉर्पियो को जब्त किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने गिरफ्तार किया होशियारपुर निवासी
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक विशाल निवासी हैबौवाल तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
देर रात नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई
जानकारी के अनुसार बंगाणा पुलिस ने बुधवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर डुमखर गांव में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान ऊना की तरफ से आ रही स्कार्पियो डीएल5सीई-5522 को जांच के लिए रोका। पुलिस ने स्कॉर्पियो की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुई थी।
परमिट व दस्तावेज नहीं कर पाया पेश
पुलिस ने जब स्कार्पियो चालक से शराब का परमिट व अन्य दस्तावेज मांगे तो चालक मौका पर कोई भी परमिट व अन्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने देसी शराब की 60 पेटी को जब्त करके स्कॉर्पियो चालक विशाल को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर में छात्रा को अगवा करने की कोशिश: अब्बास ने की हैं दो शादियां, नाबालिग पर डाल रहा था डोरे; लोगों ने किया मुंह काला
तस्करी के तार जोड़ रही पुलिस : एएसपी
जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिला में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया हुआ है। जिसके तहत बंगाणा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से देसी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस आरोपित चालक से यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई जा रही थी और इसकी डिलीवरी किसे करनी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा का मिशन उड़ान-2027 तैयार, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे नेता, हार से सबक लेते हुए किए बड़े सुधार |
|