तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव में किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमे नईम व साहिल को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपियों में दो किशोरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल मंगलवार को किशोर पर चोरी का आरोप लगाकर न सिर्फ उसे पेड़ से उल्टा लटका दिया गया था, बल्कि उसे मारा पीटा भी गया था। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश फैल गया था।
एसपी के निर्देश पर घुघली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपित नईम और साहित को त्वरित रूप से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शेष दो अन्य आरोपितों को बुधवार को पुलिस से गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। घुघली थानाघ्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। |