LHC0088 • 2025-11-6 17:07:10 • views 220
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बाहरी जिले में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जुआ खेलने के दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 40 हजार 950 रुपये नकद समेत जुए से संबंधित सामग्री बरामद की है। दोनों ही मामलों में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि दो नवंबर को मंगोलपुरी थाना पुलिस जे-ब्लाक स्थित इंदिरा पार्क के पास गश्त पर थी। देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपितों को पकड़ लिया। जिनसे 38 हजार 900 रुपये नगद समेत जुआ सामग्री बरामद की।
वहीं, तीन नवंबर को सुल्तानपुरी थाने की टीम ने पी-1 ब्लाक पार्क के पास जुआ खेलते दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से दो हजार 50 रुपये नगद और अन्य जुआ सामग्री जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मंगोलपुरी निवासी हेमंत और विशाल और सुल्तानपुरी निवासी तेरतन और राम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। |
|