cy520520 • 2025-11-6 13:07:39 • views 659
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की राहुल कॉलोनी में नगर निगम की ओर से बड़े स्तर तोड़फोड़ करने की तैयारी है। इस जमीन पर ट्रामा सेंटर बनाया जाना है। निगम की ओर से बिजली विभाग को पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन काटने के लिए भी कहा गया हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिछले काफी समय से जिले में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग चल रही है। ट्रामा सेंटर नहीं होने की वजह से मरीजों को दिल्ली में रेफर कर दिया जाता है। कई बार तो रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाती है। प्रशासन की ओर से ट्रामा सेंटर बनाने के लिए ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज से सटी राहुल कॉलोनी की जमीन देखी गई हैं।
इस समय राहुल कॉलोनी में करीब 15 हजार लोग रहते हैं। अप्रैल में भी राहुल कॉलोनी को तोड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन राजनीति हस्तक्षेप के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। निगम की यहां पर करीब 16 एकड़ जमीन हैं।
निगम आयुक्त की ओर से बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल को बिजली कनेक्शन काटने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही निगम की ओर से पानी का कनेक्शन काटने की तैयारी हो रही है। निगम संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी के अनुसार तोड़फोड़ को लेकर तैयारी चल रही है। निगम ट्रामा सेंटर बनाने के लिए अपनी जमीन को खाली कराएगा।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में नगर निगम का एक्शन, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का ऑफिस किया सील
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में अवैध कॉलोनी का जाल, एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी के नाम पर हजारों ठगे; बुलडोजर एक्शन शुरू |
|