विश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल गुलमर्ग में बुधवार को पर्यटक हिमपात का आनंद लेते हुए l फोटो- साहिल मीर, जागरण
जागरण टीम, श्रीनगर/जम्मू। कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश से पारे में गिरावट आई है। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से चार से नौ डिग्री तक गिर गया है। इससे घाटी में दिन और रात को ठंड बढ़ गई है। जबकि जम्मू में दिन में अभी राहत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है। जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नत्थाटाप में हल्का हिमपात हुआ। कारगिल व लेह के खरदोंगला, जंगला और शिंकुला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई।
मंगलवार देर शाम से बुधवार तड़के तक गुलमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाके सोनमर्ग, गुरेज, दूधपथरी, कुपवाड़ा के फरकिन टाप इलाके में हिमपात हुआ। बुधवार को श्रीनगर समेत अन्य निचले इलाकों में दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही। कई जगह तेज हवाएं चलीं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक डॉ. मुख्तियार अहमद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर के मौसम में बदलाव आया है।
इससे पहले छह अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी। गुरेज-बांडीपोरा मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया है। इस मार्ग पर फिसलन बढ़ी है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे मौसम में सुधार और सड़क साफ नहीं होने तक अनावश्यक यात्रा न करें। द्रास की तरफ जोजिला सुरंग क्षेत्र में 1-2 इंच तक बर्फ जमा हो गई है।
पहलगाम में अधिकतम तापमान सामान्य से 8.5 डिग्री गिरकर 7.8, गुलमर्ग में सामान्य से 8.6 डिग्री गिरकर 3.2 और राजधानी श्रीनगर में सामान्य से 5.5 डिग्री गिरकर 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू में दिन का पारा 26.8, बनिहाल में 14.2, बटोत में 16.1, कटड़ा में 21.8 और भद्रवाह में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(फोटो: साहिल मीर) |