दिल्ली फ्लाईओवर पर पंक्चर ट्रक की चपेट में आई कार, हादसे में ग्रेटर नोएडा के छात्र रुद्र प्रताप की मौत, चालक फरार

LHC0088 2025-11-2 02:37:03 views 768
  



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के अनियंत्रित होकर एक कार पंक्चर हुए ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान ग्रेटर नोएडा के रुद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वह एलएलबी का छात्र था। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से छात्र को निकालकर नजदीकी एलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां रुद्र प्रताप को मृत घोषित कर दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रुद्र के पिता ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी में ओएसडी के पद पर तैनात हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शनिवार को ही पोस्टमार्टम के बाद रुद्र प्रताप का शव परिजनों के हवाले कर दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आइपी एस्टेट थाना पुलिस मामला दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने ट्रक व कार दोनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।

मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, रुद्र प्रताप अपने परिवार के साथ सेक्टर-19, नोएडा में रहते थे। इनके परिवार में पिता नवीन कुमार सिंह, मां साधना सिंह के अलावा एक छोटी बहन है। पिता नवीन कुमार ग्रेटर नोएडा अथारिटी में ओएसडी के पद पर तैनात हैं। रुद्र प्रताप सोनीपत, हरियाणा के ओपी जिंदल कालेज से एलएलबी कर रहा था।

शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के यहां उत्तरी दिल्ली के इलाके में रुका था। शनिवार तड़के वह दोस्त के यहां से घर के लिए अपनी होंडा सिटी कार से निकले। इस बीच करीब 5.00 बजे आउटर रिंग रोड स्थित सलीमगढ़ फ्लाईओवर पहले से खड़े ट्रक से इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही आधी कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई।

दरअसल, हरियाणा नंबर के ट्रक में पंक्चर हो गया था। ट्रक सड़क पर खड़ा हुआ था। फ्लाईओवर के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को खबर दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार को ट्रक के पिछले हिस्से से निकालकर रुद्र को कार से बाहर निकाला।

बाद में अस्पताल ले जाने पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने छात्र की पहचान कर उनके परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिवार मौके पर पहुंच गया। इकलौते बेटे की मौत के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- मुनक नहर एलिवेटेड रोड अब कश्मीरी गेट तक, PWD बनाएगा 4 KM लंबी सुरंग; सुगम होगा दिल्ली-हरियाणा का सफर
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140114

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com