जागरण संवाददाता, मेरठ। औद्योगिक गलियारा के दूसरे चरण की योजना का विरोध कर रहे तीन गांवों छतरी, खड़खड़ी और गोविंदपुरी के किसान गांव छतरी के बाहर करीब एक साल से धरना दे रहे हैं। किसान नेता राजकुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीन गांवों के 800 किसानों की जमीन खरीदने की योजना तैयार की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किसानों का कहना है कि जमीन चली जाएगी तो उनकी आजीविका का साधन ही नहीं बचेगा। उन्होंने इस योजना को निरस्त करने की मांग की है।
राजकुमार सिंह ने बताया कि धरनास्थल पर शनिवार को किसानों की महापंचायत होगी, जिसमें बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी भी आएंगे। शासन और प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा है। |