search

घर बैठे Youtube से करना चाहते हैं मोटी कमाई? इस स्ट्रैटेजी से बनेगी बात; होगी पैसे की बरसात

Chikheang 4 day(s) ago views 740
  

घर बैठे Youtube से करना चाहते हैं मोटी कमाई? इस स्ट्रैटेजी से बनेगी बात; होगी पैसे की बरसात






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में यूट्यूब अब सिर्फ एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म तक सिमित नहीं रहा है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए फुल-टाइम करियर और कमाई का जरिया भी बन गया है। जी हां, आज देश-विदेश में ऐसे लाखों क्रिएटर्स हैं जो घर साया ही हर महीने करोड़ों में कमाई का कर रहे हैं।

वहीं, अगर आपके पास भी कोई स्किल, नॉलेज या क्रिएटिव आइडिया है, तो यूट्यूब से आप भी हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं। चलिए आज हम आपको यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के बेहतर और कारगर तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान और इनकम दोनों कुछ ही वक्त में बना सकते हैं।
AdSense से होती है मोटी कमाई

यूट्यूब से कमाई का सबसे पॉपुलर तरीका Google AdSense है। जहां गूगल आपके वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से आपको पैसे देता है।
AdSense के लिए एलिजिबल बनने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर, पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का वॉचटाइम या फिर Shorts के लिए तय व्यू लिमिट होनी चाहिए। ऐसे में अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा कर देते हैं तो आपको AdSense मिल जाएगा और इसके बाद व्यूज और ऐड इंगेजमेंट के हिसाब से हर महीने आपको इनकम होगी।

  
ब्रांड स्पॉन्सरशिप से पैसे की बरसात

यूट्यूब से आप कमाई सिर्फ Google AdSense से नहीं बल्कि स्पॉन्सरशिप से भी कर सकते हैं। जब आपके चैनल पर अच्छी रीच और भरोसेमंद ऑडियंस बन जाती है, तो ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए आपको पैसे देते हैं। आपको बता दें कि वीडियो की स्पॉन्सर डील आज के वक्त में हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है।
YouTube शॉपिंग और Affiliate लिंक

AdSense और स्पॉन्सरशिप के अलावा आप यूट्यूब से Shopping और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन या नीचे दिए गए लिंक से अगर कोई यूजर खरीदारी करता है तो उस पर क्रिएटर को फिक्स्ड कमीशन भी मिल सकता है। अगर आप टेक, फैशन, गैजेट और लाइफस्टाइल का कोई चैनल चला रहे हैं तो ये तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

  
Super Chat, Membership और Live स्ट्रीमिंग

इसके अलावा आजकल लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले क्रिएटर्स के लिए भी यूट्यूब कमाई का अच्छा ऑप्शन दे रहा है जहां लाइव के दौरान फैंस पैसे भेज सकते हैं और सुपर चैट कर सकते हैं। साथ ही एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप Channel Membership भी ऑफर करके कमाई कर सकते हैं और मंथली फीस ले सकते हैं।

  
YouTube से कमाई के लिए बेस्ट और ट्रेंडिंग निच

अगर आप कंफ्यूज हैं कि किस तरह का चैनल शुरू किया जाए तो हम आपको कुछ बेस्ट और ट्रेंडिंग निच के बारे में भी बताते हैं जहां आप तेजी से ग्रोथ कर सकते हैं। आप चाहें तो एजुकेशनल और स्किल-बेस्ड वीडियो बना सकते हैं।

गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग से भी आजकल कई क्रिएटर मोटी कमाई कर रहे हैं। टेक, गैजेट और ऑटोमोबाइल के चैनल से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल फाइनेंस, निवेश और स्टॉक मार्केट के अलावा फिटनेस, लाइफस्टाइल और व्लॉगिंग भी कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- Flipkart-Amazon दे रहा 65 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में LG, Sony और Samsung भी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149527

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com