बालकनी की दीवार गिरने से नीचे खड़ी महिला राजकुमारी की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। गोविंदपुरी स्थित सुचेतापुरी कालोनी में शुक्रवार रात बंदरों के झुंड ने बालकनी की दीवार गिरा दी। हादसे में नीचे खड़ी महिला राजकुमारी(45) की मौत हो गई। जबकी चार लोग घायल हो गए। पड़ोस में ही भात का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के बाद राजकुमारी व अन्य सड़क किनारे मकान के नीचे खड़े थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी बीच छत पर बंदरों का झुंड आ गया। बालकनी की दीवार पहले से जर्जर हालत में थी। बंदरों ने दीवार पर उछल कूद की तो दीवार से मलबा गिरा। नीचे खड़ी राजकुमारी के सिर में दो ईंट लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अन्य चार को मामूली चोट आई है।
इन दिनों मोदीनगर में बंदरों का आतंक है। सीकरी खुर्द में तो बंदरों के हमले से एक महीने में करीब 50 लोग घायल हो चुके हैं। |