प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, बरेली। दीपपर्व और धनतेरस पर बीडीए ने 200 से अधिक भूखंडों की नीलामी करेगा। इसके लिए अलग-अलग सेक्टराें में सृजित की गई भूखंडों के लिए सोमवार से आवेदन जमा करने को कहा गया है। 17 तक आवेदन लेने के बाद 18 को नीलामी की जाएगी। इस दौरान रामगंगा नगर सेक्टर दो में विकसित किए गए कॉमार्शियल कॉम्प्लेक्स की भी नीलामी की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
धनतेरस और दीपपर्व के अवसर पर बीडीए ने मांगा आवेदन  
 
बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि ग्रेटर बरेली के सेक्टर पांच में शोरूम के लिए 147 से 151 वर्गमीटर के 21, 72 वर्गमीटर में 11 संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। सािा सेक्टर आठ शिप्रा इन्क्लेव में स्कूल-कालेज के एक भूखंड, पंचवटी इन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ इन्क्लेव, सरयू इन्क्लेव, अलखनंदा इन्क्लेव समेत अन्य सेक्टरों में विकसित किए गए भूखंडों की नीलामी की जाएगी।  
 
  
रामगंगा नगर आवासीय योजना सेक्टर-दो में कामार्शियल कॉम्प्लेक्स की नीलामी  
 
साथ ही रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर दो में आफिस काम्प्लेक्स, ब्रह्मपुत्र इन्क्लेव में आवासीय और 18 मीटर चौड़ी सड़कों वाले रिक्त आवासीय भूखंडों का भी आवंटन किया जाएगा। इसके लिए छह अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आवेदन मांगा गया है। 18 को भूखंडों और काम्प्लेक्स की नीलामी की जाएगी। |