New Hyundai VENUE N Line भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Hyundai Venue N Line को पेश किया है। नई वेन्यू N Line को परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ लेकर आया है। इसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो ड्राइविंग में दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में रहते हैं। इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स, शानदार इंटीरियर और हाईटेक तकनीक दी गई है। आइए विस्तार में जानते हैं कि नई Hyundai Venue N Line को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |