AIBE 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 2025) में रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तिथि है। जो उम्मीदवार एआईबीई 2025 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। बता दें, इसे पहले एआईबीई परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दिया गया था। ऐसे में उम्मीदवारों को अब दोबारा रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महत्वपूर्ण तिथि
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, ऑनलाइन फीस जमा करने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर, 2025 निर्धारित है। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले यानी 15 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा।
कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एआईबीई परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन करने के लिए जरूरी है कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ने स्नातक में 45 प्रतिशत अंक और एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों ने स्नातक में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
एआईबीई परीक्षा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
एआईबीई 20 परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार खुद रजसिट्रेशन कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं।
- एआईबीई 20 परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद अपने हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 3,560 रुपये, जबकि एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 2,560 निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: IBPS SO Mains Admit Card 2025: आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, इस दिन होगी परीक्षा |