लेह हिंसा की होगी न्यायिक जांच, SDM मुकुल बेनीवाल को सौंपा जिम्मा (जागरण फोटो)
डिजिटल डेस्क, जम्मू। लद्दाख में लेह हिंसा की अब जांच की जाएगी। इसे लेकर लद्दाख प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। नोब्रा के एसडीएम मुकुल बेनीवाल को जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्हें चार सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। हिंसा में मारे गए चार लोगों की मौत की जांच करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है।tiger shroff, tiger shroff hollywood debut, tiger shroff movies, tiger shroff action film, baaghi 4 movie, Sylvester Stallone,Tony Jaa,Amazon MGM,Pan-World action film विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
 |