गयाजी में बुलेट और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गयाजी। नवरात्र के अंतिम पड़ाव नवमी तिथि को गयाजी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरानी घाट में अप्रिय घटना हुई। घटना उस समय घटी जब लोग प्रतिमा दर्शन के लिए अपने-अपने घरों से निकले थे। इसी दौरान भीड़ होने के कारण मोटरसाइकिल और बुलेट के बीच में टक्कर हो गई। बात यही तक समाप्त नहीं हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों के बीच काफी देर तक तू मैं हूं मैं हुआ, इसके बाद बुलेट सवार स्थानीय मोहल्ला का निवासी बताया जाता है, उसके समर्थन में कई लोग आगे आएं। जहां मोटरसाइकिल सवार की खोज करने लगे काफी देर तक बुलेट सवार के समर्थक नवरात्र के मौके पर गुंडई करते देखे गए। इसके कारण किरानी घाट मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल रहा।
jammu-general,Leh violence,Ladakh violence inquiry,Judicial inquiry Ladakh,Ladakh administration,Mukul Beniwal,Leh incident investigation,SDM Nubra,Leh unrest,Ladakh peace,Leh judicial probe,Jammu and Kashmir news
अंतोगतवा गुंडई कर रहे लोगों की डर से मोटरसाइकिल छोड़कर अपनी जान बचाने में बचा पाया, लेकिन बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें आग लगा दी। आग की लपट काफी तेज थी, फिर भी सूचना पर अग्निशमन दल के लोग पहुंचे और जल रहे मोटरसाइकिल के आग पर काबू पाया।
इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार का कहना है कि मामूली विवाद में मोटरसाइकिल में आग लगाई गई है। पीड़ित और आरोपित का पता नहीं लगा है। पुलिस स्थानीय लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। जानकारी हो कि जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर शहर के चौक चौराहे और भीड़ वाले क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस वालों की तैनाती की थी, फिर यह सवाल उठता है कि जब कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट में गुंडई के कारनामे प्रदर्शित किया जा रहे थे तो फिर दंडाधिकारी और पुलिस बल कहां थे, क्या उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली या निर्धारित स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस गायब थे।
बुलेट सवार के गुंडई के कारण दुर्गा पूजा माहौल में अपरा तफरी बदल गया। पुलिस को इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए । यह तो संयोग माने की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र होने के बाद भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, सिर्फ मोटरसाइकिल जलाकर ही मामला शांत हो गया है। घटना दूसरे दिन पीड़ित की ओर से कोतवाली थाना में गुरुवार को आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस पीड़ित परिवार के आवेदन के आने का इंतजार कर रही है।
 |