टाइगर श्रॉफ करेंगे हॉलीवुड में डेब्यू/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमरीश पुरी से लेकर अनुपम खेर, राधिका आप्टे, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और ओम पुरी सहित कई एक्टर्स हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, बहुत ही कम ऐसे हैं, जो बॉलीवुड की तरह वहां पर भी धमाल मचा पाए हैं। इस वक्त प्रियंका चोपड़ा ही एक ऐसी स्टार हैं, जो अपनी एक्टिंग के दम पर फिलहाल हॉलीवुड में टिकी हुई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब प्रियंका और दीपिका के बाद बागी 4 एक्टर टाइगर श्रॉफ भी हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2 ऐसे सुपरस्टार्स के साथ एक एक्शन फिल्म ऑफर हुई है, जो हॉलीवुड सिनेमा का एक बड़ा नाम है। किन दो दिग्गजों के साथ टाइगर श्रॉफ को मिलेगा हॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
इन 2 हॉलीवुड एक्टर्स के साथ दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ जिन 2 हॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ पहली बार फिल्म करने जा रहे हैं, उसमें से एक गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड विनर एक्टर और फिल्ममेकर सिल्वेस्टर स्टेलोन हैं और दूसरे थाई मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट और फ्यूरियस 7 एक्टर टोनी जा हैं।
यह भी पढ़ें- \“टाइगर श्रॉफ ने बड़े मियां अक्षय कुमार को धोखा दिया\“, फिर बौखलाए मुकेश खन्ना, कहा- \“कौन सुधारेगा...\“
Indian billionaires list, Aravind Srinivas Perplexity AI, M3M Hurun India Rich List, young Indian entrepreneurs, Zepto founders, Ritesh Agarwal OYO, Indias richest people, AI startup founders, Indian wealth creation, young Indian billionaires, Mukesh Ambani, Gautam Adani,
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन एमजीएम एक सबसे इम्पोर्टेंट पैन वर्ल्ड प्रोजेक्ट के लिए तीनों एक्टर्स से बातचीत कर रहे हैं। उनके सूत्रों के मुताबिक, “अमेजन एमजीएम एक बड़ी एक्शन फिल्म बना रहा है, जिसमें वह हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन टोनी जा और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लेकर आ सकते हैं। ये एक ग्लोबल प्रोजेक्ट है, जिसे कई भाषाओं में बनाने की मेकर्स की प्लानिंग है“।
इंडियन डायरेक्टर करेगा फिल्म का निर्देशन?
इस रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि इस फिल्म मेकर्स की एक्टर्स के साथ बातचीत शुरू हो गई है और टाइगर-सिल्वेस्टर और स्टेलोन तीनों ने ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इस मूवी के निर्देशन की कमान भारतीय डायरेक्टर ही संभालेगा और टाइगर श्रॉफ अपने आइडल सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ अपनी पहली हॉलीवुड एक्शन फिल्म करने के लिए उत्सुक हैं।
एक्शन एडवेंचर इस फिल्म की अन्य डिटेल्स को अभी मेकर्स ने गुप्त ही रखा हुआ है। टाइगर श्रॉफ खिलाड़ी कुमार के बाद आज के दौर के सबसे बड़े एक्शन स्टार हैं। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म \“बागी-4\“ में अभिनेता का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें- OMG! \“बागी 4\“ से न सही, घर बेचकर मालामाल हो गए Tiger Shroff, इतने करोड़ में बेचा 7 साल पुराना अपार्टमेंट
 |