deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IPO News: आईपीओ आने से पहले PhonePe को मिला इस यूएस कंपनी से $600 मिलियन निवेश, कब लेगा मार्केट में एंट्री?

deltin33 5 day(s) ago views 365

  



नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आए दिन कई कंपनी अपने आईपीओ लाती है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी कंपनियां भी होती है, जो निवेशकों को छपड़ फाड़ कमाई का मौका देती है। क्योंकि ये कंपनियां भले ही मार्केट में लिस्ट न हो, लेकिन अपने सेक्टर में दिग्गज कंपनियों में से एक होती है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हम बात कर रहे हैं फोन पे की। फोन पे का यूपीआई जगत में बड़ा नाम है। आज ये कंपनी लोन, इंश्योरेंस और अन्य वित्तीय सर्विस प्रदान कर ये यूपीआई ऐप से फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी बनने की तैयारी में है। फोन पे अब जल्द ही प्राइमरी मार्केट में अपना आईपीओ लाने जा रही है।  

आईपीओ आने से पहले फोनपे में दिग्गज अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी General Altantic ने 600 मिलियन डॉलर निवेश किए हैं। इससे पहले General Altantic द्वारा इससे भी बड़ा निवेश रिलायंस जियो में किया गया था। ये 870 मिलियन डॉलर का था।  

साल 2023 में भी इस यूएस कंपनी ने फोन पे में 550 मिलियन डॉलर निवेश किए। इतने निवेश मिलने के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 14.5 बिलियन डॉलर की हो गई है। इसमें 16 फीसदी वृद्धि आई है। हालांकि फोन पे और अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी General Altantic की ओर से इसमें कोई टिप्पणी नहीं दी गई है।   

यह भी पढ़ें- Upcoming IPOs: तिजोरी के पैसे निकालने की आ गई बारी, आ रहे हैं Groww से लेकर lenskart तक के इन बड़ी कंपनियों के आईपीओ, देखें हर डिटेल  
कैसी है Phone Pe की वित्तीय स्थिति?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले 5 सालों में कंपनी ने 1.6 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल फोन पे द्वारा कर्मचारियों, स्टॉक ऑप्शन, टैक्स और उधार के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा किसी भी संस्थापक या कर्मचारी को उधार नहीं दिया गया है।  

कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में 800 करोड़ रुपये उसके नॉन बिजनेस में लगाए गए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को 7000 करोड़ रेवेन्यू पेमेंट सर्विस से मिला है। वहीं रेवेन्यू में द्वितीय योगदान इंश्योरेंस सर्विस का रहा है।  
कितनी रही कमाई?

वित्त वर्ष साल 2024-25 में कंपनी ने 7,114.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 से 40 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 5064 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  
यूपीआई मार्केट 40% से ज्यादा योगदान

फोन पे को वालमार्ट (Walmart) ने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से एक डील के जरिए लिया था। साल 2020 में फ्लिपकार्ट ने फोन पे को अलग इकाई बना दिया। तब फोन पे की 5.5 बिलियन वैल्यूएशन थी। इससे चार साल पहले यानी 2016 में फ्लिपकार्ट ने अपनी खुद की फिनटेक शाखा सुपर मनी की शुरुआत की थी।  

एनपीसीआई से मिले डेटा के मुताबिक सितंबर 2025 में फोन पे से 8.9 बिलियन ट्रांसजेक्शन किए गए थे। ये पूरी यूपीआई मार्केट का 45 फीसदी है।  
कब आएगा आईपीओ?

फोन पे की ओर से अभी तक DRHP फाइल नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये अगले साल की शुरुआत में आ सकता है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
70059