दिवाली पार्टी में टकराए बॉबी देओल और प्रीति जिंटा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की जहां सितारों का मेला लग गया। करीना कपूर खान से लेकर कृति सेनन, नीता अंबानी तक कई बड़े सितारों ने पार्टी में शिरकत की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इस पार्टी में सभी सितारों ने अपने फैशन से तहलका लगाया। कोई शिमरी आउटफिट में कहर ढहाता दिखा तो किसी ने ट्रेडिशनल लुक में चार-चांद लगा दिए। बॉलीवुड एक्टर्स भी फैशन के मामले में पीछे नहीं रहे।  
दीवाली पार्टी में मिले बॉबी और प्रीति  
 
एक तरफ पैपराजी दिवाली पार्टी में शरीक होने वाले सितारों को कैप्चर कर रहे थे, तभी कैमरे में एक क्यूट मोमेंट कैद हुआ, वो भी बॉबी देओल (Bobby Deol) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का। दोनों दिवाली पार्टी में एक-दूसरे से टकरा गए और देखते ही गले लगा लिया।  
बॉबी की वाइफ ने खींचा ध्यान  
 
बॉबी देओल, प्रीति जिंटा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के बाहर प्रीति और बॉबी ने एक-दूसरे गले लगाने के बाद एक्टर की वाइफ तान्या देओल से मिलीं। तीनों ने चिट-चैट किया।  
 
          View this post on Instagram  
  
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)   
 
इसके बाद प्रीति जिंटा और बॉबी देओल ने एक साथ पैपराजी को पोज दिया। एक्टर की वाइफ तान्या पीछे खड़ी होकर अपने पति का इंतजार कर रही थीं। जब बॉबी प्रीति संग पोज देकर बीवी के पास गए तो तान्या ने कहा कि उनसे और फोटोज खिंचवाने के लिए कहा। अब सोशल मीडिया पर लोग एक्टर के मजे ले रहे हैं।  
 
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी के साथ एक छत के नीचे नहीं रहते Dharmendra! बॉबी देओल ने किया खुलासा  
सोल्जर 2 की उठी डिमांड  
 
एक यूजर ने कहा, “जलन पीक पर है।“ एक ने लिखा, “बॉबी सर की क्लास लगेगी अब।“ एक ने कहा, “बॉबी देओल की मैडम गुस्सा हो रही हैं।“ यही नहीं, कुछ फैंस को उन्हें देख सोल्जर मूवी की याद आ गई। सोशल मीडिया पर लोग सोल्जर 2 की डिमांड कर रहे हैं। कुछ ने तो प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को ही टैग कर सीक्वल की मांग कर दी।  
 
    
 
    
 
    
 
सोल्जर के अलावा बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने साथ में झूम बराबर झूम में काम किया था। दोनों हीरोज मूवी में भी नजर आए थे।  
 
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बिगड़े हुए थे Sunny Deol, धर्मेंद्र को चकमा देकर करते थे उल्टे काम |