विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी पर मामला दर्ज
संवाद सूत्र, लोहियां खास। लोहियां थाने की पुलिस द्वारा सुरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह वार्ड नंबर 11 लोहियां खास ने उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने महिंदर सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी गांव बल्लां तहसील फिल्लौर जिला जालंधर के खिलाफ, सुरजीत सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह को विदेश भेजने (साइप्रस) के नाम पर 7 लाख 25 हजार रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिंदर सिंह ने उक्त सारी राशि लेने के बाद विदेश भेजने के लिए मनप्रीत को दिल्ली बुलाया था, लेकिन 11 दिन दिल्ली रहने के बावजूद भी लड़के को न तो पैसे वापस किए गए और न ही विदेश भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ पुत्र सोनी निवासी वार्ड नंबर 2 कतपालों फिल्लौर के साथ भी महिंदर सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख 70 हजार की ठगी की थी, जिसके कारण थाना सिटी नवांशहर में भी मामला दर्ज होने के बाद महिंदर सिंह को जेल भेजा गया है। |