जागरण संवाददाता, अमरोहा। शराब के नशे में घर में पटाखे फेंकने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की। आरोप है कि युवती से छेड़छाड़ भी की गई। मारपीट की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। जिस पर पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कस्बे की रहने वाली युवती कहना है कि उनकी मां बीमार चल रही हैं। पड़ोस के लोग 21 अक्टूबर की रात 10 बजे नशे की हालत में पटाखे जलाकर उनके घर की तरफ फेंक रहे थे। मां के बीमार होने का हवाला देते हुए पटाखे घर में नहीं फेंकने से मना किया। आरोप है कि इतना सुनकर आरोपित घर में घुस आए और पिता तथा भाई के साथ मारपीट की।
विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की। लज्जा भंग करने के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया। बमुश्किल उन्हें घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। उधर मारपीट और हंगामा की वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने कस्बा निवासी अनिकेत, रक्षक, मुनीत, मयंक, आकाश, शौर्य, अमर सिंह, अंकुर, पुनीत तथा तीन नाम पता अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सभी आरोपित अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। थाना प्रभारी विकास सहरावत का कहना है कि पीड़ित युवती की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। |