Ghaziabad Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार (22 अक्टूबर) रात एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इंदिरापुरम के शक्ति खंड 2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू में एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।  
 
  
 
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की तेज लपटें देखी जा सकती हैं। दीपावली के मौके पर हुई आतिशबाजी से दिल्ली-NCR में 24 घंटों के दौरान दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह भयावह घटना दिवाली की रात गाजियाबाद जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई कुल 48 आग लगने की घटनाओं (बड़ी और छोटी दोनों) के कुछ ही घंटों बाद हुई है।  
 
  
 
दीपावली के पर्व पर जहां चारों ओर रोशनी और उत्साह का माहौल था। वहीं, पटाखों और लापरवाही के चलते गाजियाबाद में कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। फायर सर्विस विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से हालांकि सभी घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस गाजियाबाद के अनुसार, 20 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक कुल 48 फायर कॉल्स प्राप्त हुईं।  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-rjd-star-campaigner-and-mp-anil-sahni-join-bjp-before-polls-convicted-by-cbi-court-article-2230948.html]RJD ने जिसे बनाया तेजस्वी का स्टार प्रचारक, उसने बिहार चुनाव से पहले थामा BJP का दामन, जानें- कौन हैं डॉ. अनिल सहनी अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:09 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/piyush-goyal-emphasizes-unity-among-global-south-natiosn-offers-solutions-to-mineral-and-fertilizer-supply-issues-at-unctad-article-2230960.html]पीयूष गोयल का ग्लोबल साउथ देशों के एकजुट होने पर जोर, UNCTAD में दिया मिनरल और फर्टिलाइजर सप्लाई के समाधान का मंत्र अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:36 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengaluru-gangrape-five-men-gangraped-a-woman-in-her-flat-fled-with-cash-and-phone-three-were-arrested-article-2230953.html]Bengaluru Gangrape: बेंगलुरु में महिला के फ्लैट में घुसकर 5 लोगों ने किया गैंगरेप, कैश और फोन लेकर फरार, 3 गिरफ्तार अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:15 PM  
 
इन फोन कॉल्स में फ्लैट और मकानों से संबंधित 14 घटनाएं, दुकान और शोरूम में 7, वाहनों में 3, फैक्ट्री एवं गोदाम में 5, कूड़ा और कबाड़ में 15, मीटर, ट्रांसफार्मर या वॉटर कूलर में 2, तथा अन्य कैटेगरी में 2 घटनाएं शामिल रहीं। फायर विभाग की टीमों ने सभी स्थानों पर तुरंत पहुंचकर आग पर कंट्रोल किया। विभाग के अनुसार, 14 हॉटस्पॉट स्थानों पर फायर टेंडर पहले से ही तैनात किए गए थे, जिसके चलते रिस्पांस टाइम में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला और आग को फैलने से रोका जा सका।  
 
  
 
मुख्य घटनाओं में साहिबाबाद के मोहन नगर स्थित अजंता कंपाउंड की फैक्ट्री में लगी आग प्रमुख रही। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम में एक पन्नी के गोदाम में आग भड़क गई, जिसे फायर टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। इसके अलावा संजय नगर में दुकानों के बाहर खड़ी लगभग छह बाइक और स्कूटी में आग लग गई, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। फायर सर्विस गाजियाबाद की टीमों ने सभी घटनास्थलों पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की और आसपास के मकानों व इमारतों को सुरक्षित बचाया।  
 
   
  
#WATCH | Ghaziabad, UP: Fire broke out at a residential building in Friends Avenue, Shakti Khand 2, Indirapuram. Fire tenders have reached the spot. Firefighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/DjoNDQNRmn — ANI (@ANI) October 22, 2025   
 
  
 
  
 
  
 
अधिकारियों ने आईएनएएस को बताया कि कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, यह विभाग की सतर्कता और लोगों के सहयोग का परिणाम है। फायर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे पर्वों के दौरान सावधानी बरतें, पटाखों का उपयोग सीमित मात्रा में करें, और बिजली के तारों, सजावट व गैस सिलेंडरों के आसपास सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। दिल्ली में भी कई जगह आग लगने की खबर सामने आई हैं।  
 
  
 
ये भी पढ़ें- इंडिगो के विमान का हवा में फ्यूल लीक, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग...पायलट ने भेजा Mayday कॉल |