search

खुद की फिल्म की टिकट खरीद...Karan Johar ने नकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की खोली पोल, फिल्ममेकर्स पर साधा निशाना

Chikheang 2025-10-6 03:06:38 views 1271
  करण जौहर ने खोली नकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पोल





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने कॉर्पोरेट बुकिंग के चलन पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। जहां फिल्ममेकर्स बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ाने के लिए अपनी फिल्मों के टिकट खुद खरीदते हैं। उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कि लोग अपनी खूब पैसा खर्च कर सकते हैं, कहा कि इस तरह के कदमों का दर्शकों या फिल्म पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
करण ने फिल्ममेकर्स पर साधा निशाना

करण जौहर ने इस विवादास्पद चलन पर बात की। उन्होंने कहा, \“हर कोई वही करता है जो उसे करना होता है। अगर मैं खुद को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला करता हूं, और फिर जश्न मनाता हूं, रात में पार्टी करता हूं कि मैंने 1 करोड़ रुपये कमाए हैं। क्या मैं मूर्ख हूं या बुद्धिमान? मैं यह फैसला आप पर छोड़ता हूं। कोमल नाहटा के गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान करण ने फिल्ममेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद अपनी फिल्मों की टिकट्स खरीदकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा दिखाते हैं।



  

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें- SSKTK Movie Review: वरुण- रोहित नहीं, इस एक्टर ने कंधे पर उठाई पूरी फिल्म, कैसी है कहानी? पढ़ें रिव्यू


सेल्फ बुकिंग का इंडस्ट्री पर क्या पड़ता है असर

उन्होंने आगे कहा, \“अगर आप ये अपने लिए कर रहे हैं और खुश हैं, तो जरूर करें। आप अपने ऊपर खर्च कर रहे हैं, तो कोई आपको आपके ही पैसे खर्च करने के लिए क्यों जज करे? आप खुश हैं और इसे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं\“। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह का चलन इंड्स्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाती हैं, तो जौहर ने बेबाकी से कहा, \“इंडस्ट्री खुद को बदनाम कर रही है। कॉर्पोरेट बुकिंग के ये सारे आंकड़े इंडस्ट्री के लोग ही बेच रहे हैं। दर्शकों को क्या फर्क पड़ता है? दर्शक तो बस यह देखते हैं कि फिल्म अच्छी है या बुरी\“। उन्होंने बताया कि इसे सेल्फ बुकिंग कहते हैं।



कॉर्पोरेट बुकिंग लंबे समय से हिंदी सिनेमा में एक विवाद का विषय रहा है। आलोचकों का तर्क है कि यह बॉक्स ऑफिस रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता को कमजोर करती है और फिल्म की रियल कमर्शियल कमाई को गलत तरीके से पेश करती है। हालांकि यह अस्थायी रूप से बढ़ावा दे सकता है, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इसका फिल्म की स्थायी अपील या दर्शकों की धारणा पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते Karan Johar, निर्माता ने उनके लिए चुना एकदम अलग प्रोफेशन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149611

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com