भिंड में दलित ड्राइवर की पिटाई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सुरपुरा में एक दलित ट्रक चालक के साथ मारपीट और पेशाब पिलाने की घटना सामने आई है। यह घटना दीवाली के दिन हुई, जब चालक ने ट्रक चलाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा और एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने उसकी स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस कर रही आरोपों की जांच
उन्होंने बताया कि चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर मारपीट, बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पेशाब पिलाने के आरोप की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बडवानी में गंदा पानी पीने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, उल्टी-दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती |