deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Delhi AQI: दिवाली के बाद दिल्ली का घुटने लगा दम! AQI में भारी उछाल, NCR पर छाया जहरीला स्मॉग

cy520520 2025-10-21 13:47:16 views 684

Delhi AQI: दिवाली के बाद आज दिल्ली-NCR की हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा \“बेहद खराब\“ श्रेणी में बनी हुई है। मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया, जिसके साथ अधिकांश क्षेत्र \“रेड जोन\“ में हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर से बैन हटाने के बाद \“ग्रीन\“ पटाखों के साथ दिवाली मनाने के बावजूद, रविवार को ही दिल्ली की हवा घातक हो गई थी।



#WATCH | Visuals from the ITO as GRAP-2 invoked in Delhi. The Air Quality Index (AQI) in the region was recorded at 259, in the \“Poor\“ category, this morning. pic.twitter.com/vPA2aXJszX — ANI (@ANI) October 21, 2025








दिवाली के अगले दिन मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली की हवा में जहरीलापन बना हुआ है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 346 दर्ज किया गया, जो \“बहुत खराब\“ श्रेणी में आता है। हालांकि, कई इलाकों में हवा \“गंभीर\“ श्रेणी में दर्ज हुई: बवाना में 418, वजीरपुर में 408, और जहांगीरपुरी में 404 AQI रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, बुराड़ी क्रॉसिंग और शादीपुर में 393, द्वारका में 389 और आनंद विहार में 352 दर्ज किया गया, जबकि मेजर ध्यान चंद स्टेडियम (358) और चांदनी चौक (347) भी \“बहुत खराब\“ श्रेणी में रहे। सोमवार को, दिवाली के दिन, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 345 था, जो 38 में से 34 निगरानी स्टेशनों पर \“रेड जोन\“ (बहुत खराब से गंभीर) में दर्ज किया गया था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/chirag-paswan-s-dig-after-rjd-s-bihar-list-no-such-thing-as-friendly-fight-nda-tejashwi-yadav-article-2230217.html]Chirag Paswan: \“फ्रेंडली फाइट जैसी कोई चीज नहीं\“, RJD की लिस्ट के बाद चिराग पासवान का महागठबंधन पर तीखा वॉर
अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 9:11 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-nomination-process-ends-1314-candidates-contested-for-the-first-phase-61-withdrew-article-2230179.html]Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म! पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया पर्चा
अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 11:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-jmm-will-not-contest-assembly-polls-hemant-soren-angry-of-congress-rjd-article-2230175.html]Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी JMM, कांग्रेस-RJD की \“सियासी साजिश\“ से हेमंत सोरेन नाराज
अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 11:02 PM

पिछले साल के मुकाबले इस बार आंशिक राहत



इस साल दिवाली पर प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में कम रहा, जिससे दिल्लीवासियों को अपेक्षाकृत राहत मिली है। पिछले साल 31 अक्टूबर की रात दिल्ली-एनसीआर में AQI लेवल 900 पॉइंट को भी पार कर गया था, जिसमें एनसीआर के वैशाली में 911 और दिल्ली के कड़कड़डूमा में 806 रिकॉर्ड किया गया था। जबकि राजधानी के करीब-करीब सभी इलाकों में AQI 600 के आसपास बना रहा था। इस बार AQI का \“बहुत खराब\“ से \“गंभीर\“ श्रेणी तक सीमित रहना यह दिखाता है कि प्रदूषण के स्तर में पिछले साल के भयंकर स्तर की तुलना में कुछ कमी आई है।



प्रदूषण के प्रमुख स्रोत



डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के आंकड़ों से पता चला कि सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में:



  • उद्योगों का योगदान 23.3 प्रतिशत था।
  • परिवहन उत्सर्जन (वाहनों) का योगदान 15.6 प्रतिशत रहा।




अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मंगलवार और बुधवार को शहर के व्यापक हिस्सों में हवा की गुणवत्ता और बिगड़ने और \“गंभीर\“ श्रेणी में जाने की आशंका है। आपको बता दें कि CPCB के अनुसार, AQI 301–400 \“बहुत खराब\“ और 401–500 \“गंभीर\“ श्रेणी में आता है, जिसका मतलब है कि हवा में सांस लेना सभी के लिए हानिकारक है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69030