पेरिस के लूवर संग्रहालय में गहनों की चोरी संग्रहालय बंद (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस में स्थित लूवर संग्रहालय को चोरों ने निशाना बनाया है और म्यूजियम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद म्यूजियम को एक दिन के लिए बंद किया गया है। इस चोरी की सूचना एक फ्रांसीसी मंत्री ने दी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया जा रहा है कि चोरों ने म्यूजियम से आभूषणों की चोरी की है। इस संग्रहालय में मोना लिसा पेंटिंग सहित दुनिया की कुछ सबसे प्रतिष्ठित एतिहासिक कलाकृकियां मौजूद हैं।