बुलंदशहर में एक बस में लगी भीषण आग।
एएनआई, खुर्जा। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एनएच-34 पर खुरजा देहात थाना क्षेत्र में एक बस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार रात करीब 9:15 बजे हुई, जब दिल्ली से हाथरस जा रही एक बस में अचानक आग भड़क उठी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। |