इंदिरापुरम में 2.65 करोड़ से सीवर लाइन डालने का काम शुरू
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद में वार्ड-79 इंदिरापुरम के न्यायखंड-1 में 2.65 करोड़ रुपये से सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया है। सोमवार को महापौर सुनीता दयाल ने कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम से सीवर ओवरफ्लो की कई शिकायतें आ रही थीं, जिनके निस्तारण की दिशा में काम कराया जा रहा है।
महापौर ने बताया कि जीडीए मार्केट के सामने मुख्य सड़क पर सीवर लाइन का काम शुरू कराया गया है। जीडीए मार्केट से एमटीएस तक और सेंट टेरेसा होते हुए न्यायखंड-एक तक 1000 मीटर की 600 एमएम व्यास आरसीसी की सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।Hero Motocorp Share Price, Tata Steel Share Price, Hero Motocorp Share Target, Motilal Oswal Stock Recommendations, Stock Market Investment Advice, Share Market Tips,Investment in Stocks,Stock Recommendations विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीडीए द्वारा इंदिरापुरम विकसित करने के समय यह लाइन बिछाई गई थी और यह पुरानी सीवर लाइन कई जगह पर जाम होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
न्यायखंड-एक और अभयखंड और आसपास के लोगों को बहुत समस्या हो रही थी। लाइन डालने के बाद बहुत बड़ी राहत लोगों को मिल जाएगी। इस दौरान पार्षद हरीश कड़ाकोटी, भगवती प्रसाद जुयाल, सोबन सिंह, परेश्वर जुयाल आदि मौजूद रहे।
 |