बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब नामांकन प्रक्रिया पूरे जोरों पर है। सीट बंटवारे के बाद NDA के उम्मीदवार लगातार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री और BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।  
 
  
 
सम्राट चौधरी ने तारापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर NDA की ओर से नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ JDU के मौजूदा विधायक राजीव सिंह भी मौजूद रहे। दिलचस्प बात यह है कि यह सीट पिछली बार JDU के खाते में थी, लेकिन इस बार BJP के हिस्से में आई है। इसी कारण राजीव सिंह को टिकट नहीं मिल सका है।  
 
  
 
नामांकन के बाद राजीव सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पहले सम्राट भाई मेरे लिए चुनाव लड़ते थे, अब मैं उनके लिए लड़ूंगा। तारापुर की जनता विकास चाहती है और हम मिलकर बीजेपी को यहां से ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।“  
 
  
 
  
संबंधित खबरें [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-elections-2025-bomb-threat-to-the-patna-civil-court-has-rocked-the-capital-ahead-of-the-bihar-polls-article-2225442.html]Bihar Elections 2025: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! बिहार चुनाव से पहले राजधानी में मचा हड़कंप अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:04 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-rahul-gandhi-calls-lalu-prasad-yadav-24-hours-left-for-nomination-no-seat-sharing-between-opposition-parties-article-2225360.html]Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी ने लालू को किया फोन, नामांकन में बचा 24 घंटे का वक्त, विपक्षी दलों के बीच नहीं हुआ सीट बंटवारा! अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:40 PM [/url]  
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-shahabuddin-son-osama-gets-rjd-ticket-from-raghunathpur-jdu-reminds-of-jungle-raj-article-2225258.html]Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से RJD का टिकट, JDU ने दिलाई \“जंगलराज\“ की याद अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:48 PM  
 
वहीं, नामांकन के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि तारापुर में पहले से काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन अभी भी कुछ अधूरे काम हैं जिन्हें वे जनता के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “तारापुर की जनता ने हमेशा NDA पर भरोसा किया है। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में यहां विकास की नई कहानी लिखी जाएगी। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, और इसी के बल पर हम बिहार को एक विकसित राज्य बनाएंगे।“  
 
  
 
नामांकन के दौरान तारापुर अनुमंडल कार्यालय के बाहर BJP कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह फूल-मालाओं और नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का स्वागत किया। \“सम्राट चौधरी जिंदाबाद\“ नारे भी लगे।  
 
  
 
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BJP ने इस बार तारापुर सीट को विशेष रणनीति के तहत अपने पास रखा है। यह सीट राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जाती है, क्योंकि यहां अति पिछड़ा और कोइरी समाज की अच्छी खासी आबादी है। इसलिए पार्टी को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में उन्हें बड़ा लाभ मिलेगा।  
 
  
 
NDA के अंदर सीट बंटवारे के बाद अब अधिकांश उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। लगभग सभी घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी प्रचार अपने चरम पर पहुंचने वाला है। |