deltin33 • 2025-10-15 12:37:09 • views 424
घटना की जानकारी होने पर आकाशवाणी केंद्र पहुंचे भाजपा नेताओं को समझाते सीओ कोतवाली- सौ. इंटरनेट मीडिया
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी भवन में मंगलवार दोपहर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि को एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू देते समय आकाशवाणी के सिक्योरिटी प्रभारी देव भूषण सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप है कि सिक्योरिटी प्रभारी ने भाजपा नेता को बिना अनुमति परिसर में प्रवेश करने का आरोप लगाकर करीब 50 मिनट तक बंधक बनाए रखा। भाजपा नेता की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर काेतवाली थाना पुलिस ने सिक्योरिटी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। भाजपा नेता बृजेश मणि समाचार एजेंसी के प्रतिनिधियों से पार्टी के कार्यक्रमों पर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान सिक्योरिटी प्रभारी देव भूषण सिंह वहां पहुंच गए और सवाल करने लगे कि बिना अनुमति परिसर में कैसे आ गए। बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और सिक्योरिटी प्रभारी ने अचानक भाजपा नेता को थप्पड़ मार दिया।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, इसके बाद बृजेश मणि को अंदर ही रोक दिया गया और गेट बंद कर दिया गया।करीब आधे घंटे बाद भाजपा नेता ने किसी तरह फोन से पार्षदों और संगठन के साथियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, कई पार्षद और भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।हंगामा बढ़ने पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ कोतवाली ने कार्रवाई का भरोसा देकर भाजपा नेताओं को शांत कराया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में गाड़ी की बोनट पर बैठकर निगम के नायब तहसीलदार ने हटवाई गाड़ी, 77 मालिकों से वसूला गया जुर्माना
परिसर में रोके गए बृजेश मणि को बाहर न निकालने के साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित सिक्योरिटी प्रभारी को हिरासत में ले लिया।भाजपा नेता बृजेश मणि ने तहरीर में लिखा है कि उन्हें बंधक बनाने के साथ ही जान से मारने की प्रयास किया गया।
देर शाम तक जिला अस्पताल और कोतवाली थाने में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आकाशवाणी के सिक्योरिटी प्रभारी देव भूषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। |
|