बोनस देने पर सरकार के खजाने पर आएगा 1022 करोड़ रुपये का भार  
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने जारी किया आदेश  
 
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले 14.82 लाख राज्यकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस दिए जाने का उपहार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बोनस दिए जाने का निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का प्रतीक है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
प्रदेश की प्रगति में कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और सरकार हर स्तर पर उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बोनस की सीमा अधिकतम 6908 रुपये रुपये निर्धारित की गई है।  
 
मुख्यमंत्री ने कहा है कि दीपावली से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह लेकर आएगा। वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए उत्पादकता असंबद्ध बोनस अनुमन्य किया गया है।  
 
यह बोनस मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा 7000 रुपये के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों पर दिया जाएगा। प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा। 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस दिए जाने पर सरकार के खजाने पर 1022 करोड़ रुपये का भार आएगा।  
 
बोनस के दायरे में वे पूर्णकालिक अराजपत्रित कार्मिक शामिल हैं जिनके पद का वेतन मैट्रिक्स लेवल-आठ (47,600- 1,51,100) तक तथा ग्रेड वेतन 4,800 रुपये तक है। बोनस का लाभ राज्य कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्यप्रभारित तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हैं।  
 
महंगाई भत्ता वृद्धि की घोषणा भी जल्द करेगी सरकार  
 
राज्य सरकार द्वारा 16 लाख राज्यकर्मियों को जल्द ही तीन प्रतिशत बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा। तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ ही राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ी दर से महंगाई भत्ता का लाभ जुलाई से मिलेगा।  
 
बताया जाता है कि सरकार एक सप्ताह के अंदर डीए वृद्धि की घोषणा कर सकती है। ऐसा होने पर अक्टूबर का वेतन जो नवंबर में मिलेगा उसके साथ बढ़े दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलने लगेगा।  
 
जुलाई से सितंबर तक का एरियर कर्मचारियों को उनके पीएफ खातों में डालने के साथ ही बचत पत्रों के माध्यम से सरकार देगी। कर्मचारियों का महंगाई बढ़ने पर पेंशनर्स की महंगाई राहत की दर भी तीन प्रतिशत बढ़ जाएगी। इसका लाभ 12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। |