School holidays: स्कूलों में शुरू हो गई हैं दिवाली की छुट्टी, राज्यों ने जारी किये शेड्यूल

deltin33 2025-10-13 23:47:58 views 1244
School Holidays in Diwali: देश में फेस्टिवल शुरू हो चुके हैं। जैसे-जैसे त्योहार पास आने लगे हैं, देश के कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इस साल कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों और शिक्षकों को अलग-अलग कारणों से छुट्टियां मिल रही हैं। प्रशासनिक सर्वे, दिवाली और छठ पूजा के कारण राज्यों ने पहले ही छुट्टियो की घोषणा कर दी है।



कर्नाटक - सर्वे के लिए लंबी छुट्टी



कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऐलाकन कर दिया है कि राज्य के स्कूल 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला राज्य में चल रहे सामाजिक और एजुकेशनल सर्वे जिसे आमतौर पर जाति सर्वे कहा जाता है, को पूरा करने के लिए लिया गया है। कई जिलों में सर्वे में देरी होने के कारण यह छुट्टी बढ़ाई गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोप्पल जिले में 97% सर्वे पूरा हो चुका है, जबकि उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में अभी 63% और 60% काम बाकी है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी मिड-टर्म एग्जाम में लगी है, उन्हें सर्वे से छूट दी गई है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/silver-price-today-record-high-reasons-explained-india-demand-global-market-trends-mcx-premium-analysis-2219566.html]Silver Price: ₹2.18 लाख प्रति किलो तक जाएगा चांदी का भाव! एक्सपर्ट ने बताई कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने की वजह
अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/will-the-stock-market-be-closed-or-open-for-diwali-find-out-when-muhurat-trading-will-take-place-2219548.html]Diwali 2025: दीवाली के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद या खुला? जानिए कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/during-diwali-and-chhath-now-you-can-book-railway-tickets-from-post-office-know-complete-process-2219200.html]Railway Ticket Booking: दिवाली-छठ के लिए पोस्ट ऑफिस से भी बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 2:58 PM

राजस्थान - दिवाली की 12 दिन की छुट्टी



राजस्थान शिक्षा विभाग ने 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी घोषित की है। आज से शुरू हो रही यह छुट्टी कुल 12 दिनों की होगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को त्योहार मनाने के लिए पूरा मौका मिलेगा।



उत्तर प्रदेश -छोटी दिवाली की छुट्टी



उत्तर प्रदेश में दिवाली की छुट्टियां थोड़ी देर से शुरू होंगी। यहां 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। वीकेंड यानी 18 और 19 अक्टूबर को जोड़ने पर छात्रों को कुल 6 दिनों की छुट्टी मिलेगी। ताकि, वे अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना सकें।



बिहार - दिवाली और छठ पूजा का ब्रेक



बिहार में भी 20 अक्टूबर से स्कूलों में छुट्टियां शुरू होंगी, जो दिवाली के साथ-साथ छठ पूजा की तैयारियों के लिए बढ़ाई गई हैं। अन्य राज्यों में भी दिवाली के आसपास छुट्टियों की घोषणा की जा रही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com