deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ex पति नंदीश संधू ने की सगाई तो भड़कीं रश्मि देसाई? सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

Chikheang 2025-10-13 23:47:46 views 525

  

रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड ने की सगाई



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में एक्स कपल्स के बीच अनबन की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे एक बार फिर से एक्स कपल टीवी एक्टर नंदीश संधू और एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) चर्चा में आ गए हैं। दअसल रश्मि देसाई के एक्स पति नंदीश संधू (Nandish Sandhu) जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं। नंदीश संधू ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। सगाई की तस्वीरें भी नंदीश ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक तरफ जहां लोग नंदीश को बधाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई का एक पोस्ट अब वायरल हो रहा है। जिसके बाद से अब ये एक्स कपल फिर से सुर्खियों में आ गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रश्मि देसाई का पोस्ट हुआ वायरल

दरअसल रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में रश्मि ने अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में रश्मि कैजुअल लुक में नज़र आ रही हैं। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में जो लिखा है वो सभी को हैरान कर रहा है। रश्मि ने कैप्शन में लिखा कि, \“गलती से गलती कर के गलतियों से ही सीखा है। इसलिए ज्यादा ज्ञान ना बांटिए और जीवन के मजे लीजिए।\“ अब रश्मि का अचानक से ऐसा कैप्शन डालना फैंस को भी कंफ्यूज कर रहा है। लोग ये सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि आखिरकार रश्मि ने ऐसा पोस्ट किया क्यों और पोस्ट के साथ ये क्यों लिखा। हालांकि लोग इसे उनके एक्स पति नंदीश संधू की सगाई से जोड़ रहे हैं और एक तरह से उनके इस बयान को नंदीश के ऊपर कटाक्ष मान रहे हैं। अब ये वाकई में रश्मि का तंज है या नहीं पर हां ये पोस्ट वायरल जरूर हो रहा है।

  

यह भी पढ़ें- सलमान खान को कहा था \“गुंडा-मवाली\“, अब अभिनव कश्यप पर बरसे भाईजान!
सालों पहले अलग हो गए थे रश्मि-नंदीश

आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने नंदीश संधू के साथ टीवी के पॉपुलर सीरियल \“उत्तरन\“ में काम किया था। ये शो रश्मि के करियर के लिए भी लकी साबित हुआ था। इसी शो के लीड एक्टर नंदीश संधू थे और यहीं पर रश्मि और नंदीश के बीच नज़दीकिया बढ़ीं और दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद रश्मि ने नंदीश के साथ शादी भी कर ली। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। दोनों ने इस शादी को चलाने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं हो पाया और आखिरकार दोनों का तलाक हो गया। रश्मि देसाई ने अभीतक दोबारा शादी नहीं की है। वहीं नंदीश अब अपनी मंगेतर कविता बनर्जी के साथ जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rashami Desai के एक्स हसबैंड ने की सगाई, कौन है \“उतरन\“ एक्टर Nandish Sandhu की मंगेतर?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72167