छात्रवृत्ति योजना को लेकर इस तारीख तक करना होगा आवेदन। सांकेतिक फोटो  
 
  
 
जागरण संवाददाता, करनाल। उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा चलाई जा रही हर छात्रवृति योजना के तहत वर्ष 2025-26 की छात्रवृति के लिए आनलाइन पोर्टल पर 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।  
 
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि हर छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के युग में योग्य एवं जरूरतमंद अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं आनलाइन पोर्टल पर जाकर छात्रवृति से संबंधित पूर्ण नियम, शर्तें व योग्यता को देखते हुए 30 नवंबर तक अपना आवेदन आनलाइन करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर छात्रवृति योजना का लाभ मिल सके। |