चुनाव कार्यों में लगेंगे 5624 वाहन, विधानसभा स्तर पर बनेंगे डिस्पैच सेंटर। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की पूरी प्रक्रिया के तहत कुल 5624 वाहनों की आवश्यकता होगी। इसमें छोटे व बड़े वाहन शामिल हैं।
आवश्यकता के अनुसार, वाहनों को उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। सभी विधानसभा स्तर पर बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर वाहनों को रखने की व्यवस्था होगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि इसको लेकर बैठक कर वाहनों की आवश्यकता के साथ उनका भाड़ा भी निर्धारित कर दिया गया है।
पहले चरण के मतदान के बाद मतदानकर्मियों के लिए आवश्यक वाहनों को सात नवंबर से पकड़ने की कार्रवाई तेज की जाएगी। वहीं वाहन मालिकों के साथ बैठक कर उनसे समय पर वाहनों को जमा कराने को कहा है। बताया कि विधानसभा स्तर पर बने डिस्पैच सेंटर तक वाहनों को पहुंचाया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया कि मतदानकर्मियों के लिए बोलेरो स्कार्पियो या इनोवा 162, मैक्सर, सिटी राइडर, विंगर, ट्रेवलर ( 14 से 22 सीट) 64, बस (23 से 39 सीट) -212, बस (40 से 49 सीट) 87, बस (50 से अधिक सीट) 7, पिकअप- 1805 की आवश्यकता होगी। ईवीएम सेल के लिए दस पिकअप व आठ ट्रक, सेक्टर अधिकारी के लिए स्कार्पियो या इनोवा 457, वीएसटी एफएसटी, एसएसटी के लिए 165, पुलिस एसपीएफ के लिए बोलेरो, स्कार्पियो या इनोवा 74, मैसी, सिटी राइडर, ट्रेवलर (14 से 22 सीट) 35, बस (23 से 39 सीट) -6, सीएपीएफ बोलेरो, स्कार्पियो या इनोवा 109, बस (23 से 39 सीट) 8, बस (40 से 49 सीट) 29, बस (50 से अधिक सीट) 55 की आवश्यकता होगी। प्रेक्षक व स्काट के लिए 33 वाहन, अन्य कोषांगों के लिए 93, जोनल व सुपर जोनल के लिए 115 वाहनसीआरपीएफ, पुलिस बल, क्यूआरटी के लिए 350 वाहन के अलावा दस प्रतिशत रिजर्व में वाहन रहेंगे।
- वाहनों के भाड़े का निर्धारण
Copy the Code
क्र.सं.
वाहन का प्रकार मुआवजा (प्रतिदिन)
1
बस (50 से अधिक सीट)
3500
2
बस (40 से 49 सीट)
3200
3
मिनी बस (23 से 39 सीट)
2500
4
मैक्सी, सिटी राइडर आदि (14 से 22 सीट)
2000
5
छोटी कार
1000
6
छोटी कार एसी
1100
7
टैकर, जीप, कमांडर
1000
8
बोलेरो, सूमो, मार्शल
1200
9
जाइलो, बोलेरो, सूमो, मार्शल एसी
1500
10
स्कार्पियो, क्वालिस, टवेरा एसी
1900
11
इनोवा, सफारी एसी
2100
12
विक्रम, मैजिक, एसमैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फोर्स, मेटाडोर एवं समकक्षीय वाहन
900
13
आटो, ई रिक्शा
700
14
मोटरसाइकिल
350
15
सकलयान (छह चक्का)
2500
16
सकलयान (दस चक्का)
3000
17
सकलयान (दस चक्का से अधिक)
3200
18
सकलयान (छह चक्का कंटेनर)
2700
19
सकलयान (दस चक्का कंटेनर)
3200
20
सकलयान (दस चक्का से अधिक कंटेनर)
3500
21
मिनी ट्रक
1700
22
हल्का मालवाहक
1000
23
डिलिवरी वाहन
1400
24
ट्रैक्टर-टेलर
1000
25
इनोवा क्रिस्टा एसी
3000
26
सीएनजी कार छह सीटर
2100
27
सीएनजी बस (40 से 49 सीट)
3200
28
सीएनजी बस (23 से 39 सीट)
2500
|