स्कूलों तक जल्द पहुंचेंगी किताबें। सांकेतिक तस्वीर
दीपा शर्मा, गाजियाबाद। जिले में पहली बार जनवरी माह में ही परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की किताबें बीआरसी पर पहुंच गईं। निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से कक्षा एक से तीन की किताबें सबसे पहले भेजी गई हैं।
बीते सालों में शिक्षकों को किताबें कार्यालय से ले जानी पड़ती थीं, लेकिन इस साल किताबें विद्यालयों में भेजी जाएंगी। जल्द ही किताबें सीधे विद्यालयों में भेजी जाएंगी। जल्दी किताबें पहुंचने से विद्यार्थियों को पुरानी किताबें से पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। सत्र शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों को किताबें मिल जाएंगी।
जिले में कुल 446 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 80 हजार विद्यार्थियों का नामांकन है। हर साल किताबें मिलने में देरी से विद्यार्थियों की प्रभावित होती है। किताबें जिले में पहुंच भी जाएं तो उनका सत्यापन कर वितरण होने में समय लगता है। लेकिन
इस साल जनवरी माह में ही किताबें बीआरसी पर पहुंच चुकी हैं। हालांकि अभी सभी कक्षाओं एवं सभी विषयों की किताबें नहीं मिली हैं, लेकिन बाकी किताबें भी जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। ऐसे में फरवरी माह में सभी किताबें पहुंचे के बाद सत्यापन कार्य भी समय से ही पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 16वीं मंजिल से गिरा पेंटर, मौके पर मौत; सोसायटी में फैली दहशत
सिलेबस और किताबों के नाम में नहीं हुआ बदलाव
अभी तक पहुंची किताबों की खेप में सिलेबस और किताबों के नाम में बदलाव देखने को नहीं मिला है। पेपर गुणवत्ता और छपाई भी लगभग इस साल वितरित की गई किताबों के जैसी ही है। हालांकि, कुछ विषयों के सिलेबस में जो अन्य किताबें मिलनी बाकी हैं उनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी तक मिली किताबों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
जिले में पहुंची 1.90 लाख किताबों की खेप
जिले में अभी तक कुल 1.90 लाख किताबों की खेप पहुंच चुकी है, जिनमें कक्षा एक, दो, तीन, छह और सात कक्षाओं की किताबें पहुंची हैं। अभी कक्षा चार, पांच और आठ की कोई किताब नहीं मिली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फरवरी माह तक शत प्रतिशत किताबें मिलने की उम्मीद है। सत्र के पहले ही दिन या सत्र शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों को सभी विषयों की किताबें वितरित कर दी जाएंगी।
विभिन्न कक्षाओं की पुस्तकों की सूची एवं मूल्य
कक्षा पुस्तक का नाम मूल्य (₹)
एक
सारंगी-1
45
एक
आनंदमय गणित
35
एक
मृदंग
40
दो
सारंगी-2
35
दो
आनंदमय गणित
35
दो
मृदंग
40
तीन
संतूर-3
40
तीन
संस्कृत प्युषम-3
80
तीन
वीणा-3
30
छह
अक्षरा
50
छह
पृथ्वी हमारा जीवन
75
छह
विज्ञान भारती
40
छह
इंग्लिश रीडर
100
सात
दीक्षा
50
सात
गणित प्रकाश
25
सात
इंग्लिश रीडर
105
सात
भारत की महान विभूतियां
60
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में हल्की बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, जलभराव से घरों और दुकानों में भरा पानी
इस साल जनवरी माह में ही विद्यार्थियों के लिए किताबें कार्यालय में पहुंच चुकी हैं। जिससे विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिल सकें और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। अभी कुछ किताबें रह गई हैं जल्दी ही सभी कक्षाओं की किताबें पहुंचने की उम्मीद है। -
ओपी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद |
|