गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक व्यक्ति चार माह से युवतियों से अश्लील लाइव वीडियो बनवाकर वेबसाइट पर डाल रहा था। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। क्राॅसिंग रिपब्लिक की सेवियर स्ट्रीट सोसायटी में दो फ्लैट किराए पर लेकर युवतियों के अश्लील वीडियो वेबसाइट पर लाइव बनवाने वाला आरोपित चार महीने से इस काम को कर रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि रोजाना युवतियों से छह से आठ घंटे तक वीडियो बनवाता था। इसके बदले में उन्हें वेबसाइट से प्रति मिनट तीन रुपये का भुगतान करता था।
30 हजार रुपये महीना देता था वेतन
आरोपित ने युवतियों को 25 से 30 हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा हुआ था। पुलिस उसके बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है। इससे पता चल सकेगा कि उसके खाते में चार महीने में कितनी धनराशि वेबसाइट के जरिए ट्रांसफर हुई है।
लैपटाॅप समेत कई सेक्स टाॅयज बरामद
क्राॅसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात सेवियर स्ट्रीट सोसायटी के दो फ्लैट में छापा मारकर पांच युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया आरोपित मध्य प्रदेश के सिंगरौली का रहने वाला हरिओम पांडेय है। मौके पर पुलिस ने चार डेस्कटाॅप और दो लैपटाॅप समेत कई सेक्स टाॅयज बरामद किए। पुलिस को मौके पर पता चला कि स्ट्रीपचैट वेबसाइट पर आरोपित लाइव अश्लील वीडियो बनाते हैं।
एनसीआर की कई युवतियों को फंसाया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित ने एनसीआर की कई युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने के लिए 25 से 30 हजार रुपये वेतन पर रखा हुआ है। युवतियों की आईडी भी आरोपित ने ही बनाकर दी थीं। इन्हीं आईडी से जुड़े बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर होती है।
पुलिस ने बैंक से मांगी जानकारी
पुलिस ने बैंक को पत्र लिखकर खाते से जुड़ी जानकारी मांगी है। आरोपित से पूछताछ में उसने बताया कि वह बीकाॅम पास है और अपने स्वजन से अलग रहता है। वह चार माह से वीडियो बनाने का काम कर रहा है। शुरुआत में उसने खुद अपने अश्लील वीडियो बनाकर डालेइसके बाद युवतियों को काम पर रख लिया।
फ्लैट में मौजूद थीं पांच युवतियां
पुलिस जिस समय मौके पर पहुंची उस समय युवक सोफे पर बैठा हुआ था जबकि उसके साथ फ्लैट में पांच युवतियां अश्लील वीडियो बना रही थीं। एक युवती अन्य फ्लैट में वीडियो बना रही थी। पुलिस ने इससे पूर्व बीते वर्ष जून में बजरिया के एक होटल में ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाने वाली दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने होटल का कमरा किराए पर लिया हुआ था।
वीडियो देखने के लिए टोकन का भुगतान जरूरी
यह वेबसाइट विदेश से संचालित हो रही है। पुलिस का कहना है कि वेबसाइट पर एक ही समय में कई लड़कियां आनलाइन रहती हैं। जिस लड़की का वीडियो देखना है उसके लिए टोकन लेना होता है। टोकन का भुगतान 100 रुपये मिनट होता है। वीडियाे बनाने वाले को वेबसाइट हर टोकन का तीन रुपये मिनट भुगतान करती है। साइट पर अधिकांश युवतियां अपनी पहचान छिपाकर फर्जी नाम से बनाई आईडी पर वीडियो बनाती हैं।
कंपनी से भी मांगी जाएगी जानकारी
“पूरे मामले का मास्टरमाइंड हरिओम पांडेय लग रहा है। उसके बैंक खाते की जानकारी निकाली जा रही है। जिस वेबसाइट के लिए वीडियो बनाए जा रहे थे उसका सर्वर अमेरिका में है। कंपनी से भी जानकारी की जाएगी।“
-धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 16वीं मंजिल से गिरा पेंटर, मौके पर मौत; सोसायटी में फैली दहशत |
|