LHC0088 • Yesterday 21:56 • views 130
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित
संवाद सहयोगी, जागरण, पूरनपुर। प्रेमी की आवश्यकता पर पति का भरोसा कम पड़ गया। गांव शेरपुर कलां निवासी बीज व्यापारी गुड्डू की पत्नी शबाना ने प्रेमी को जरूरत पड़ने पर अपने ही घर में चोरी की पटकथा रच डाली। शबाना ने व्यापारी को नशीला पदार्थ खाने में खिला दिया था और फिर प्रेमी के साथ मिलकर चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के जेवरात और नगदी बरामद कर ली। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
शेरपुर कलां निवासी गुड्डू की पत्नी शबाना ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उसे और उसके पति को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने-चांदी के जेवरात व लाखों की नगदी चोरी कर ली गई गई। शबाना को सीएचसी लाने पर पीलीभीत रेफर कर दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने गांव पहुंचकर जांच की थी।
गुड्डू की तरफ से अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध घर में घुसकर जेवरात और 1.60 लाख रुपये की नगदी चोरी की प्राथमिकी लिखकर पड़ताल शुरू कर दी। जांच में घटना का राजफाश हुआ तो सभी हैरान रह गए। इंस्पेक्टर कोतवाली अपराध अशोक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान गुड्डू की पत्नी शबाना पर शक गहराया।
महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने पुलिस को बताया कि उसका गांव के ही अकरम से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अकरम के साथ उसने अपने ही घर में षड्यंत्र के तहत चोरी की योजना बनाई। बुधवार की रात पति के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। पति और बच्चों के पास वह भी सोने का बहाना कर लेट गई।
जब सभी गहरी नींद में सो गए तो अकरम को बुलाकर उसने जेवरात और रुपये चोरी कर लिए। सिरिंज व रुमाल चारपाई पर रख लिया। बक्सा आदि सामान भी फैला दिया। सूटकेस छत पर फेंक दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अकरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने अकरम के घर से 88 हजार रुपये, सोने का हार, सोने का मांग टीका बरामद कर लिया।
गुड्डू की मौजूदगी में भी घर जाता था अकरम
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में बताया गया कि वह एक-दूसरे से बातचीत करते थे। आपस में प्रेम संबंध थे। अकरम कभी कभी गुड्डू की मौजूदगी में उसके घर मिलने जाता था। पांच दिन पहले शबाना ने अकरम को बताया था कि उसके पति ने बक्सा में रुपये और बेटी की शादी के लिए बनवाया गया हार रखा है।
यह भी पढ़ें- YouTube से बना रहा था \“जहरीली\“ दवा: पीलीभीत में नकली कफ सिरप का काला कारोबार, ऐसे हुआ भंडाफोड़ |
|