अंबेहटा में हादसे के बाद ट्रांसफार्मर पर लटका छात्र - वीडियो ग्रैब। इंसेट में अनस का फाइल फोटो।
संवाद सूत्र, जागरण, अंबेहटा (सहारनपुर)। अंबेहटा कस्बे के इस्लाम नगर रोड पर मदनी मदरसे के गेट पर खड़े दो छात्रों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी। टक्कर लगते ही एक छात्र 20 फीट हवा में उछलकर 10 फीट ऊंचाई पर रखे ट्रांसफार्मर के ऊपर जाकर गिरा और लटक गया। उसकी मौत हो गई। दूसरा छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
शुक्रवार शाम चार बजे छात्र 25 वर्षीय अनस निवासी मुहल्ला अफगान नकुड़ व अब्दुल्ला निवासी मुहल्ला किला अंबेहटा मदरसे के गेट के सामने खड़े थे। तभी रामपुर मनिहारान की ओर से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनस हवा में लहराता हुआ ट्रांसफार्मर पर जाकर लटक गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।
टक्कर की आवाज सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए। राहगीर और दुकानदारों ने बताया कि कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। कार की टक्कर से अब्दुल्ला साइड में गिर गया, जबकि अनस हवा में 20 फीट तक उछला और सड़क के किनारे लगे 10 फीट ऊंचे ट्रांसफार्मर पर जाकर गिरा और लटक गया। छात्र को नीचे उतारा गया।
गंभीर अवस्था में दोनों छात्रों को नकुड़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां अनस ने दम तोड़ दिया। घायल अब्दुल्ला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कार में तीन लोग सवार थे, चालक व एक अन्य युवक फरार हो गए। जबकि पुलिस ने कार सवार एक युवक को पकड़ लिया और चौकी ले आई। एसपी देहात सागर जैन, सीओ रुचि गुप्ता ने घटनास्थल पर जांच की। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए युवक से मिली जानकारी के आधार पर कार चालक मनीष निवासी ग्राम मंदौर सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। अनस के स्वजन ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। |
|