ग्रामीणों को भी जान का खतरा बना हुआ है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रामनगर। भवानीपुर खुल्बे गांव में घर के आगे घात लगाकर बैठे गुलदार ने पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे निवाला बना लिया। कुत्ते पर हमले की यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
रामनगर में अधिकांश नगर व ग्रामीण क्षेत्र कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर वन प्रभाग व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल से लगा हुआ है। ग्राम हिम्मतपुर खुल्बे में रात में पालतू कुत्ते को घर के बाहर छोड़ा था। इस बीच कुत्ते को देखकर गुलदार घात लगाकर सड़क किनारे झाड़ी में बैठ गया।
जैसे ही कुत्ता घर के बाहर निकला उसे गुलदार ने झपट्टा मारकर पकड़ लिया। कुत्ते को गुलदार खींचकर वन क्षेत्र की ओर ले गया। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार गांव में घूमते रहते हैं। रात में भी गुलदार घरों के बाहर आते हैं।
घरों के आगे झाड़ी गुलदार के छिपने की जगह बने हुए हैं। इससे ग्रामीणों को भी अपनी जान का खतरा बना हुआ है। तीन दिन पूर्व भी घर के आंगन में छोई गांव में पूर्व प्रधान भगवती जोशी के पालतू कुत्ते को गुलदार ने मार दिया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा नेता के घर आ धमका गुलदार, कुत्ते को गर्दन से दबोचा और खींचकर ले गया
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में आंगन में खेल रहे 10 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, गांव वालों की बहादुरी से बची जान |