कार सवार चार किलो चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने कार सवार आरोपित को भारी मात्रा में चूरा पोस्त और ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई जगदीश सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ पक्की सड़क मोड़ नानोवाल कलां पर नाका लगा रका था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इस दौरान कार सवार आरोपित अमनदीप सिंह निवासी नानोवाल जींदड़ को संदेह के आधार पर रोका गया। कार चेक करने पर सीट के आगे रखी बोरी बरामद हुई।  
 
उसे चेक करने पर चार किलो 714 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई। गेयर लीवर के पास पड़े लिफाफा से तीन हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। |