10 एकड़ कृषि भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन दस्ता एक बार फिर जिले के गांवों में कृषि भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बल्लभगढ़ के मच्छगर और दयालपुर गांवों में कार्रवाई की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों गांवों में 10 एकड़ कृषि भूमि पर कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। विभाग को इसकी सूचना मिली थी। विभाग का दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और दो निर्माणाधीन ढांचों, 10 चारदीवारी, 30 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। दस्ते ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की ताकि अगर दोबारा निर्माण हो तो उसका मिलान किया जा सके।
अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें
डीटीपीई यजन चौधरी ने कहा कि जनता से आग्रह है कि वे ऐसी किसी भी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि ऐसी कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
प्लॉट खरीदने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें। जनता जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय से भी संपर्क कर सकती है। कॉलोनियों को काटने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। |