गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा 90 के दशक के वह अभिनेता हैं, जो अपने दौर में बैक टू बैक हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी गोविंदा का नाम काफी लाइमलाइट में रहता है। खासतौर पर पत्नी सुनीता आहूजा संग गोविंदा के रिश्ते को लेकर लगातार चर्चाएं बनी रहती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस बीच हम आपको गोविंदा के उस खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और बी टाउन एक्ट्रेस रहीं नीलम कोठरी संग वाइफ सुनीता की बेहरमी से तुलना की थी। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था-
गोविंदा का सनसनीखेज खुलासा
एक वक्त था जब अभिनेता गोविंदा अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक माने जाते थे। रोचक बात ये थी कि गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ उस समय भी चर्चा में बनी हुई थी। अपनी निजी जिंदगी और एक्ट्रेस नीलम कोठारी को लेकर एक 90s में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था-
यह भी पढ़ें- Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा ने रणवीर सिंह की कांतारा कंट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट, बोलीं- \“साउथ वाले बहुत...\“
“मैं अपने परिवार और दोस्तों के सामने उसकी (नीलम कोठारी) तारीफ में कसीदें पढ़ा करता था। इतना ही नहीं जब मैं सुनीता के साथ मैं कमिटेड हो गया था, तो उसके सामने भी यही सिलसिला चलता रहता था। मैं सुनीता से कहता था कि खुद को बदलो, कुछ सीखो और नीलम जैसी बनो। सच बताऊं तो मैं काफी बेरहम था। ये सब सुनकर सुनीता का पारा चढ़ जाता था और वह गुस्से में चिढ़ जाती थी।
वह मुझसे कहती थी, \“तुम मुझसे इसलिए प्यार करते हो क्योंकि मैं जैसी हूं, मुझे बदलने की कोशिश मत करो\“। लेकिन मैं बहुत कन्फ्यूज था। मुझे नहीं पता था कि क्या सही है।“
इसके अलावा अपनी बात को जारी रखते हुए गोविंदा ने ये भी कहा था- नीलम ऐसी लड़की है, जिसके प्यार में कोई भी मर्द पड़ सकता है। मैं अभी अपना दिल हार बैठा था।\“\“ इस तरह से गोविंदा ने 90 के दशक में एक सनसनीखेज खुलासा किया था।
गोविंदा और नीलम का प्यार रहा अधूरा
गोविंदा और नीलम कोठारी के अफेयर के चर्चे उस वक्त काफी ज्यादा थे। खबर ये भी थी गोविंदा नीलम के प्यार में इतने पागल थे कि वह सुनीता आहूजा संग अपनी शादी तक तोड़ने को तैयार थे। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और मंजूर था और गोविंदा और नीलम का प्यार कभी परवान नहीं चढ़ सका।
यह भी पढ़ें- Govinda से इस कारण नाराज हैं पत्नी सुनीता आहूजा, ओटीटी कंटेंट के चलते हुआ क्लेश? |